राजस्थान

rajasthan

लोडिंग ऑटो के स्पीकर बॉक्स में मिली संदिग्ध 10 लाख से ज्यादा की नकदी, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2023, 11:12 PM IST

झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने एक लोडिंग ऑटो में रखी 10 लाख से ज्यादा की संदिग्ध नकदी जब्त की है. मामले में चालक से पूछताछ की जा रही है.

Rs 10 lakh plus cash seized from loading Auto in Jhalawar
लोडिंग ऑटो में रखी 10 लाख से ज्यादा की संदिग्ध नकदी जब्त

झालावाड़.कोतवाली पुलिस की ओर से बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने जब हाइवे पर खड़े एक लोडिंग ऑटो की तलाशी, तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने तलाशी के दौरान पाया कि लोडिंग ऑटो के स्पीकर बॉक्स में 10 लाख 24 हजार 400 रुपए की नकदी छुपा कर ले जाई जा रही थी. इस नकदी को लेकर लोडिंग ऑटो से पूछताछ की जा रही है.

इस दौरान जब पुलिस ने ऑटो चालक से नगदी के बारे में जानना चाहा, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने आखिरकार संपूर्ण नगदी को जब्त कर मामले को जांच में ले लिया है. मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संदिग्ध लोगों तथा उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए जिले के बॉर्डर इलाकों तथा संदिग्ध क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है.

पढ़ें:Rajasthan : गणपति प्लाजा के लॉकर से मिले सवा करोड़ नकद और 1 किलो सोना, किरोड़ी लाल मीणा बोले- राजस्थान को लूटने वाले होंगे बेनकाब

इसी दौरान बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा तथा डीएसपी मुकुल शर्मा के सुपरविजन में कोतवाली थाना अधिकारी भूरी सिंह को गश्त के दौरान शहर के संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया था. इसी दौरान शहर के हाइवे पर खड़े लोडिंग ऑटो की तलाशी ली गई. ऑटो के स्पीकर बॉक्स में 10 लाख 24 हजार 400 रुपए की नगदी को एक पॉलिथीन में छुपा कर रखा हुआ था. इस दौरान पुलिस ने झालरापाटन निवासी ऑटो चालक बबलू से नगदी के बारे में जानकारी चाही, तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. फिलहाल पुलिस ने नगदी को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details