राजस्थान

rajasthan

झालावड़ में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में युवक की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 8:22 PM IST

Road Accident in Jhalawar, झालावड़ में मंगलवार को दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दंपती घायल हो गए.

Road Accident in Jhalawar
Road Accident in Jhalawar

झालावाड़.जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को चलेट रोड पर दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरी बाइक पर सवार एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दंपती को इलाज के लिए खानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कोटा के लिए रेफर किया गया है.

पनवाड़ थाना अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पनवाड़ कस्बे में चलेट रोड पर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक लखन पुत्र राम लखन बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी बाइक पर सवार दंपती भीमराज नागर और उसकी पत्नी राजेश बाई गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को खानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा के लिए रेफर किया है.

पढ़ें. दो बाइकों की भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरी गर्भवती महिला, रोडवेज की चपेट में आने से मौत

युवक के सिर पर आई गहरी चोट : थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक खानपुर के समीप मतवासा गांव का निवासी था. वहीं, हादसे में घायल दंपती भीमराज और उसकी पत्नी राजेश भाई पनवाड़ के रहने वाले हैं. हादसे में लखन के सिर पर गहरी चोटे आई थी, जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं, दिनेश शर्मा ने बताया कि मृतक परिजनों ने हादसे की शिकायत दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details