राजस्थान

rajasthan

महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं के लिए नवीनीकरण प्रवेश की तिथि बढ़ाई, 15 सिंतबर तक होंगे प्रवेश

By

Published : Sep 10, 2022, 5:44 PM IST

Re admission date extended till 15 September for UG and PG courses

महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं के लिए नवीनीकरण प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई, 15 सिंतबर तक होंगे प्रवेश प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय, तृतीय एवं एमए फाइनल के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश नवीनीकरण की तिथि बढ़ाई गई है. अब विद्यार्थी 15 सितंबर तक अपना नवीनीकरण करा (Re admission date extended till 15 September) सकेंगे.

झालावाड़.राजस्थान के कई राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के कारण स्नातक कक्षाओं में होने वाले नवीनीकरण प्रवेश की प्रक्रिया को रोकना पड़ा था, जिससे स्नातक द्वितीय, तृतीय एवं एमए फाइनल के कई विद्यार्थी नवीनीकरण प्रवेश से वंचित रह गए थे. अब इन कक्षाओं के लिए 15 सितंबर तक नवीनीकरण प्रवेश हो (Re admission date extended for UR and PG Courses) सकेंगे.

राज्य के समस्त राजकीय महाविद्यालयो में स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष और एमए फाइनल में होने वाले नवीनीकरण प्रवेश के लिए फीस जमा कराने की अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ाया गया है. फीस जमा कराने से वंचित हुए विद्यार्थी अब 15 सितंबर तक ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य फूल सिंह गुर्जर ने बताया कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले स्नातक द्वितीय, तृतीय एवं एमए फाइनल के कई विद्यार्थी फीस जमा कराने से वंचित चल रहे थे.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: सरकारी कॉलेज में प्रवेश पर कोरोना इफेक्ट, अब तक 50 फीसदी सीटों पर ही एडमिशन

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर की संयुक्त निदेशक डॉ. शैला महान ने एक आदेश जारी कर स्नातक द्वितीय, तृतीय एवं एमए फाइनल में ऑनलाइन नवीनीकरण प्रवेश लेने के लिए ई-मित्र पर फीस जमा कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया है. पूर्व में एबीवीपी तथा एनएसयूआई छात्र संगठनों ने विद्यार्थियों के लिए नवीनीकरण की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी. इससे पहले कई कॉलेज में चुनाव होने के कारण स्नातक द्वितीय, तृतीय, एवं एमए फाइनल के लिए विद्यार्थी नवीनीकरण प्रवेश से वंचित रह गए थे. यह आदेश विधि महाविद्यालयों पर लागू नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details