राजस्थान

rajasthan

झालावाड़ : कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दोनों इकाइयां बंद, बिजली उत्पादन ठप

By

Published : May 22, 2019, 11:49 PM IST

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में 600-600 मेगावाट की दो इकाइयां हैं, लेकिन दोनों इकाइयां बंद होने से बिजली उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है. इकाई बंद होने के पीछे ट्यूब में लीकेज बताया जा रहा है.

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट, दोनों इकाइयों में बिजली का उत्पादन हुआ बंद

झालावाड़. जिले में स्थित कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई ठप्प होने से बिजली का उत्पादन बंद हो गया है. इकाई बंद होने के पीछे ट्यूब में लीकेज का कारण बताया जा रहा है. वहीं, प्लांट की दूसरी इकाई जहां तकनीकी खामियों के चलते दो महीने से बंद पड़ी है. वहीं अब पहली इकाई के बंद हो जाने के कारण थर्मल को प्रतिदिन 122 लाख यूनिट का नुकसान हो रहा है.

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट, दोनों इकाइयों में बिजली का उत्पादन हुआ बंद

ऐसे में अब अगर पहली इकाई में समय से बिजली का उत्पादन शुरू नहीं होता है तो जिले में विद्युत आपूर्ति में परेशानी हो सकती है. क्योंकि इन दिनों गर्मी का तापमान व स्तर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते विद्युत की खपत ज्यादा होती है. वहीं, इस मामले में एईएन राजेश शर्मा ने बताया कि पहली इकाई को चालू करने के लिए भोपाल के बीएचईएल से इंजीनियरों की टीम बुला ली गई है. उनके द्वारा रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है. जैसे ही काम पूरा होगा पहली यूनिट में बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी यूनिट जून महीने के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details