झालावाड़.जिले के भीमसागर बांध के गेट के फंसने का मामला सामने आया है. जिसके चलते बांध में से हजारों क्यूसेक पानी व्यर्थ बह रहा है. वहीं गेट के फंसने की सूचना पर विभाग के एक्सईएन, जेईएन और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद से गेट को ठीक करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहें है.
नहीं बंद हो रहा गेट
दरअसल, भीमसागर बांध का एक गेट दो दिन से खुला हुआ था. उसके बाद सोमवार रात्रि को तेज बारिश हुई. जिससे गेट की ऊंचाई बढ़ाते हुए उसे 4 फीट तक खोल दिया गया, लेकिन बारिश कम होने पर जब कर्मचारी गेट को बंद करने गए तो गेट वहीं फंस गया. जिसके बाद से गेट बंद नहीं हो पा रहा है.