राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः भीमसागर बांध का गेट फंसा... हजारों क्यूसेक पानी बह रहा व्यर्थ

राजस्थान में जहां हर साल पानी की जद्दोजहद होती है वहीं, झालावड़ के भीमसागर बांध के गेट के फंसने से लगातार हजारों क्यूसेक पानी व्यर्थ बह रहा है. जिस पर किसी का ध्यान नहीं है. हालांकि, सूचना मिलते ही अधिकारी वहां पहुंचे और इसको सही करने में जुट गए हैं.

झालावाड़ भीमसागर बांध,Jhalawar Bhimsagar Dam

By

Published : Oct 1, 2019, 5:10 PM IST

झालावाड़.जिले के भीमसागर बांध के गेट के फंसने का मामला सामने आया है. जिसके चलते बांध में से हजारों क्यूसेक पानी व्यर्थ बह रहा है. वहीं गेट के फंसने की सूचना पर विभाग के एक्सईएन, जेईएन और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद से गेट को ठीक करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहें है.

हजारों क्यूसेक पानी बह रहा व्यर्थ

नहीं बंद हो रहा गेट
दरअसल, भीमसागर बांध का एक गेट दो दिन से खुला हुआ था. उसके बाद सोमवार रात्रि को तेज बारिश हुई. जिससे गेट की ऊंचाई बढ़ाते हुए उसे 4 फीट तक खोल दिया गया, लेकिन बारिश कम होने पर जब कर्मचारी गेट को बंद करने गए तो गेट वहीं फंस गया. जिसके बाद से गेट बंद नहीं हो पा रहा है.

पढे़ं- भरतपुर मंडी में सरसों बेचने आए शख्त की दिनदहाड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी

व्यर्थ बह रहा पानी
वहीं, जल संसाधन विभाग के कर्मचारी सुबह 3 बजे से गेट को सही करने की जुगत में लगे हुए हैं. लेकिन, गेट अभी भी फंसा हुआ है. जिसके चलते बांध का जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है और हजारों क्यूसेक पानी व्यर्थ बह रहा है. दूसरी ओर गेट खुले रहने से किसानों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. क्योंकि बांध का लगातार जलस्तर कम हो रहा है. जिससे किसानों को खेतों के लिए आने वाले दिनों में जल आपूर्ति प्रभावित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details