राजस्थान

rajasthan

करवा चौथ पर पानी पिलाने गए पति ने ससुराल में पत्नी पर किया जानलेवा हमला...हालत गंभीर

By

Published : Oct 17, 2019, 11:07 PM IST

झालावाड़ में करवाचौथ पर पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं महिला की हालत गंभीर होने पर उसे कोटा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. महिला ने जहां पति की सलामती के लिए व्रत रखा था, अब वहीं वो खुद मौत से जंग लड़ रही है.

झालावाड़ न्यूज, Husband attacked on wife, Jhalawar news पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, jhalawar crime news

झालावाड़. जिले में एक पति ने करवाचौथ का व्रत खुलवाने के लिए पानी पिलाने के नाम पर पीहर में जाकर अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद पत्नी को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से गंभीर हालत में अब उसे कोटा रेफर कर दिया गया है.

करवाचौथ पर पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला

गुरुवार को करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं. लेकिन झालावाड़ में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जब एक पति ने करवाचौथ का पानी पिलाने के नाम पर पीहर में आकर अपनी ही पत्नी और बच्ची पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. ऐसे में पत्नी रीना सोनी को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन वहां पर भी हालत में सुधार नहीं होने के कारण उसे कोटा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां वो पति के रक्षा वाले दिन खुद मौत से जंग लड़ रही है.

यह भी पढ़ें. करवा चौथ 2019ः शादी के लाल रंग के जोड़े से सजेंगी नवविवाहित महिलाएं

वहीं महिला के परिजनों ने बताया कि रीना सोनी के 3 महीने पहले ही डिलीवरी हुई थी. जिसमें उसके बच्चे की मौत हो गई थी. ऐसे में वह अपने पीहर सोयत खुर्द में रह रही थी. ऐसे में उसके पति नागेश सोनी ने उसे फोन करके कहा कि वह करवा चौथ का व्रत खुलवाने के लिए उसे पानी पिलाने के लिए आ रहा है. लेकिन जब घर पहुंच कर उसने पत्नी को अपने साथ चलने की बात की तो रीना ने मना कर दिया.

जिस पर नागेश को रीना का मना करना इतना नागवार गुजरा कि उसने धारदार हथियार से पहले तो रीना के सिर, गले और पीठ पर हमला कर दिया. जिससे रीना बुरी तरह से लहूलुहान हो गयी.

यह भी पढ़ें. पिछले साल करवा चौथ के दिन ही पति के साथ हुआ था हादसा, व्रत रखकर मौत के मुंह से छीन लाई पत्नी

इसके बाद पति ने अपनी छोटी बेटी पर भी हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों मां-बेटी को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर हालात और खराब होने की वजह से पत्नी को कोटा अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details