राजस्थान

rajasthan

नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ व मारपीट के विरोध में कस्बा बंद कर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, SHO को सौंपा SP के नाम ज्ञापन

By

Published : May 22, 2023, 7:53 PM IST

झालावाड़ में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ व मारपीट के विरोध में सोमवार को हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया. साथ ही मामले में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर SHO को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन (Minor Molestation Case in Jhalawar) सौंपा.

Minor Molestation Case in Jhalawar
Minor Molestation Case in Jhalawar

झालावाड़.जिले के पनवाड थाना क्षेत्र के दहीखेड़ा कस्बे में एक 12 साल की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ व मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. घटना के बाद थाने पहुंचे बच्ची के परिजनों ने दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद मामले की जांच में जुट गई. साथ ही उक्त मामले में एक आरोपी को डिटेन किया गया है. इधर, घटना के विरोध में सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दहीखेड़ा कस्बे के बाजार को बंद कर पुलिस अधीक्षक के नाम एसएचओ को ज्ञापन सौंपा.

पीड़िता बच्ची के पिता की ओर पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी को रविवार को एक समुदाय विशेष का युवक बहला-फुसलाकर उसके घर ले गया था. जहां उसे कमरे में बंद कर उसके दो साथियों ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. फिलहाल, बच्ची का 164 का बयान दर्ज कराया जाना बाकी है.

इसे भी पढ़ें - अश्लील वीडियो को पड़ोसी ने बनाया हथियार, मां-बेटी के साथ किया रेप, ब्लैकमेल से परेशान महिला ने उठाया ये कदम

वहीं, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को डिटेन किया है तो वहीं दो अन्य की तलाश की जारी है. इस घटना के बाद से ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता खासा आक्रोश हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के बाजार को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस थाने पहुंचकर थाना अधिकारी को एसपी के नाम ज्ञापन सौंप उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. मामले में पनवाड़ एसएचओ राजपाल सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही एक आरोपी को डिटेन कर लिया गया है तो वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details