राजस्थान

rajasthan

झालावाड़: 70 साल में पहली बार केंद्र सरकार टीकाकरण के लिए पैसे मांग रही है : टीकाराम जूली

By

Published : May 25, 2021, 11:06 PM IST

श्रम मंत्री टीकाराम जूली मंगलवार को झालावाड़ दौरे पर रहे. मंत्री ने कोरोना मैनेजमेंट के मामले में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, झालावाड़ समाचार, Jhalawar news
70 साल में पहली बार केंद्र सरकार टीकाकरण के लिए पैसे मांग रही है- टीकाराम जूली

झालावाड़. जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे. उन्होंने कोविड को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर मंत्री टीकाराम जूली ने कोरोना संक्रमण के मामले में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार कोई केंद्र सरकार टीकाकरण के लिए जनता और राज्य सरकारों से पैसे मांग रही है. उसके बावजूद भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पाई है.

केंद्र सरकार की लापरवाही से ही देश में कोरोना के चलते हालात खराब हुए हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बहुत अच्छे प्रयास किए गए लेकिन वैक्सीन, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर पर शुरु से ही केंद्र का नियंत्रण है. ऐसे में केंद्र सरकार इनका मैनेजमेंट करने में असफल रही. राजस्थान को जो संसाधन मिलने थे, वह उपलब्ध नहीं करवाए गए. यहां तक कि राजस्थान में जनरेट होने वाली ऑक्सीजन को भी बाहर भेज दिया.

यह भी पढ़ें:Exclusive: Black, White और Yellow Fungus से नहीं है घबराने की जरूरत: डॉ. मोहनीश ग्रोवर

राजस्थान सरकार को झारखंड, उड़ीसा व बंगाल से ऑक्सीजन लाने के लिए कहा. केंद्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए पहले से भी कोई तैयारी नहीं की. सिर्फ चुनावी रेलियां करते रहे. जिसका भयंकर परिणाम पुरे देश को भुगतना पड़ा. वहीं केंद्र सरकार युवा वर्ग को वैक्सीन तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. आजादी के बाद देश में कई टीकाकरण अभियान चले लेकिन यह पहली बार हो रहा है जब केंद्र सरकार लोगों व राज्यों से वैक्सीन के पैसे मांग रही है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनके लिए राजस्थान में निःशुल्क वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details