राजस्थान

rajasthan

Right to Health Bill के विरोध में उतरे डॉक्टर्स ने बिल को बताया Right to Kill

By

Published : Mar 21, 2023, 8:04 PM IST

झालावाड़ में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सड़क पर उतरे चिकित्सकों ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही इस बिल को राइट टू किल करार (Doctors protest against Right to Health Bill) दिया.

Doctors protest against Right to Health Bill
Doctors protest against Right to Health Bill

झालावाड़.जिले में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में मंगलवार को बाइक रैली निकाली गई. इस रैली के मिनी सचिवालय पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान डॉक्टरों ने विरोध जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भले ही इस बिल को विधानसभा में पास करा लिया हो, लेकिन इसका विरोध लगातार जारी रहेगा. साथ ही प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि ये राइट टू हेल्थ बिल नहीं, बल्कि राइट टू किल है.

उन्होंने कहा कि यह बिल लागू होने के बाद निजी अस्पतालों और डॉक्टर्स की कमर टूटनी तय है, क्योंकि इसमें केवल व केवल डॉक्टरों व अस्पताल संचालकों को आर्थिक नुकसान होगा. वहीं, इससे मरीजों को भी कोई फायदा नहीं होगा. ऐसे में चिकित्सकों ने सरकार से इस बिल को तुरंत वापस लेने की मांग की और कहा कि सोमवार को जयपुर में जो डॉक्टरों के साथ हुआ उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

इसे भी पढ़ें - चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन पर बोले सीएम गहलोत, बातें तो मान ली थी, फिर भी सड़क पर उतर आए

डॉक्टर्स ने कहा कि सरेआम चिकित्सकों पर लाठियां भांजी गई. वहीं, सदन में मंगलवार को बिल के पास होने पर डॉक्टरों ने कहा कि अब उनका आंदोलन और तेज होगा. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. डॉक्टरों ने कहा कि कोरोनाकाल के समय डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जा रहा था और आज उन पर लाठियों की बौछार हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details