राजस्थान

rajasthan

BJP Poster Politics : वसुंधरा का बड़ा बयान, कहा- दिलों में राज कर रही हूं तो पोस्टर की क्या जरूरत

By

Published : Aug 11, 2021, 5:20 PM IST

BJP Poster Politics

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister of Rajastha) ने भाजपा में चल रहे पोस्टर विवाद (BJP Poster Politics) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब मैं लोगों के दिलों में राज कर रही हूं तो मुझे पोस्टर की जरूरत नहीं है. मुझे आज प्रदेश का हर एक व्यक्ति जानता है. इसलिए पोस्टर में मेरी फोटो होने की जरूरत नहीं है.

झालावाड़. वसुंधरा राजे अपने गृह जिले झालावाड़ दौरे (Vasundhara Raje Jhalawar Tour) के दूसरे दिन भी शहर के डाक बंगले में भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से मुलाकात की व उनके अभाव-अभियोग सुने. इस दौरान वसुंधरा राजे से मिलने के लिए डाक बंगले में सुबह से ही आने शुरू हो गए.

इस दौरान वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने विधानसभा वार सभी भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर भी फीडबैक लिया. वहीं, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ के हालात के साथ भाजपा में चल रहे पोस्टर विवाद (BJP Poster Politics) पर बेबाकी से बातचीत की.

वसुंधरा का बड़ा बयान ...

वसुंधरा राजे ने भाजपा में चल रहे पोस्टर विवाद पर भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं पोस्टर की राजनीति में कभी विश्वास नहीं करती. अपने 30 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने हमेशा लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश की है.

पढ़ें :BJP Poster Politics : जोधपुर में भाजपा के होर्डिंग में वसुंधरा IN, पूनिया OUT

मेरी मां राजमाता सिंधिया ने भी शुरू से मुझे यही सिखाया है कि लोगों के दुख-दर्द बांटकर उन्हें अपने गले से लगाओ और उनके दिलों में जगह बनाओ. जब लोगों के दिलों में जगह बन जाती है तो वहीं से राजनीति होती है. राजे ने कहा कि राजनीति ही सबकुछ नहीं होती.

पढ़ें :पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान पर गहलोत का पटलवार, कहा- मैं बाहर निकलूंगा तो वही लोग कहेंगे कि Corona प्रोटोकॉल तोड़ रहा हूं

जब आप लोगों को गले से लगाते हैं तो राजनीति हो जाती है. राजे ने कहा कि मैं दिलों में राज करती हूं. पोस्टर की राजनीति में मैंने कभी यकीन नहीं किया. इस दौरान उनके साथ जिले के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details