राजस्थान

rajasthan

जालोरः कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दुकानें सीज

By

Published : Apr 21, 2021, 11:51 AM IST

जालोर में कोरोना को लेकर जारी की गई नई गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिसके कारण जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. जिला मुख्यालय पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को सीज किया गया.

गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दुकानें सीज, Shops seize on not following the guidelines
गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दुकानें सीज

जालोर.राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत जारी गाइडलाइन में 3 मई तक आवश्यक जरूरत के सामान को छोड़कर अन्य प्रकार की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए है. बावजूद इसके शहर सहित जिलेभर के गांवों का बाजार खुला हुआ है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. सख्ती के तहत दुकाने बंद रखने की पालना नहीं करने पर जालोर शहर में कई दुकानें को सीज करने की कार्रवाई की गई.

जानकारी के अनुसार नगरपरिषद आयुक्त महिपाल सिंह और कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जालोर शहर के सदर बाजार, हरिदेव जोशी सर्किल, वन-वे रोड, बस स्टेण्ड और राजेन्द्र नगर का भ्रमण कर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं किए जाने पर दुकानों को सीज करने और मास्क नहीं पहनने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई.

उन्होंने आमजन से वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने के साथ मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने और बिना जरूरत घर से नहीं निकलकर सुरक्षित रहने की अपील की.

पढ़ें-भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश

गांवों में बाजार पूरी तरह खुले, नहीं हो रही है गाइड लाइन की पालना

जानकारी के अनुसार नई गाइड लाइन में राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े के नाम से लॉक डाउन लगाया है. जिसके तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य प्रकार की दुकानों को बंद रखने के निर्देश है, लेकिन गांवों में जगह जगह बाजार पूरी तरह खुले है. जिसके कारण प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ रही है.

जिला कलेक्टर ने कोरोना के प्रति जनजागरूकता के स्टीकर का किया विमोचन

कोरोना जनजागरूकता के स्टीकर का विमोचन

राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से जारी जन जागरूकता स्टीकर का विमोचन किया. जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धीरज दवे ने बताया कि राजस्थान सतर्क है की थीम पर आधारित स्टीकर के माध्यम से मास्क और दूरी, बचाव के लिए जरूरी और कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक है, का संदेश प्रचारित करते हुए मास्क पहनने, हाथ धोने और दो गज की दूरी बनाए रखने का संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details