राजस्थान

rajasthan

सरकारी पोषाहार की कालाबाजारी का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में पोषाहार जब्त, योजनाओं की सामग्री बेचते थे दूसरे राज्यों में

By

Published : May 26, 2023, 7:12 AM IST

Updated : May 26, 2023, 9:09 AM IST

रानीवाडा के जालेरा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार की योजनाओं में मिल रही पोषाहार, दलिया सहित अन्य सामग्री को पेकिंग कर अन्य राज्यों में बेचने वाले गिरोह को धर दबोचा है.

सरकारी पोषाहार की कालाबाजारी का भंडाफोड़
सरकारी पोषाहार की कालाबाजारी का भंडाफोड़

सरकारी पोषाहार की कालाबाजारी का भंडाफोड़

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाडा के जालेरा गांव में पुलिस ने सरकारी योजना के सामान अन्य राज्यों में बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में बच्चों एवं महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं में मिल रही पोषाहार, दलिया सहित अन्य सामग्री को पेकिंग कर अन्य राज्यों में बेचे जाने का खुलासा किया है.

इसके तहत एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. इस पर पुलिस DSP शंकरलाल मसूरिया सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में सरकारी योजना की सामग्रियों को भी बरामद किया है. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्दू के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पोषाहार, दलिया, दाल, मुरमुरे सहित अन्य सामान मौके पर से जब्त किए गए हैं. जिसमें कई सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है.

पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल मसूरिया ने बताया कि जिले में राज्य सरकार की योजनाओं के तहत सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपमा, दलिया, मुरमुरे, दाल, चीनी आदि सप्लाई किए जाते हैं. पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोगों एक गिरोह बनाकर सरकार की इन योजनाओं में घोटाला करते हुए इस सामग्रियों को बाजार में धड़ल्ले से बेच रहे हैं. इन सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अपने मुखबिर लगाए. जिसमें सूचना मिली कि जालेरा गांव में इन मालों की री-पैकेजिंग कर ऊंची दरों पर बेचने की बात सामने आई. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर एक साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें रानीवाडा के जालेरा गांव में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी रामलाल को भी दस्तयाब किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पढ़ें एसीबी ने दिल्ली पुलिस की महिला ASI को चलती ट्रेन में धर दबोचा, रिश्वत की रकम बरामद

Last Updated : May 26, 2023, 9:09 AM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details