राजस्थान

rajasthan

रानीवाड़ा में पैंथर का हमला, ग्रामीण और फॉरेस्ट रेंजर को किया घायल...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By

Published : May 4, 2021, 4:35 PM IST

रानीवाड़ा के जसवंतपुरा क्षेत्र के कारलू गांव में एक खेत में छिपे पैंथर ने ग्रामीण और वन विभाग के रेंजर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम लगी हुई है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, रानीवाड़ा जालोर की खबर,  Panther attack in Jaswantpur of Raniwara,  Panther injured villager and forest ranger , injured were sent to the hospital
रानीवाड़ा के जसवंतपुर में पैंथर का हमला

रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा क्षेत्र के कारलू गांव में एक पैंथर के आबादी क्षेत्र में आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई है. पैंथर ने वन विभाग के रेंजर तेजाराम सहित एक ग्रामीण को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसके साथ ही पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पैंथर के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

पढ़ें.मां के साथ शिकार पर निकला पैंथर शावक सूखे कुएं में गिरा, रेस्क्यू दल ने बाहर निकाल जंगल में छोड़ा

जसवंतपुरा क्षेत्र के कारलू गांव में एक पैंथर बाजरे के खेत में छिपकर बैठा था. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और आसपास जुटी भीड़ को हटाया. वहीं वन कार्मिक पैंथर के मूवमेंट पर नजर रख हुए हैं. पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम को सफलता हासिल नहीं हुई है.

जानकारी के अनुसार पैंथर कारलू गांव के भीमसिंह के खेत में घुसा था. वे वन्यजीव की पहचान नहीं कर सके और उसे भगाने लगे रहे. तभी उन पर पैंथर ने हमला कर दिया उन्होंने भागकर जान बचाई. इसके बाद पैंथर ने वन विभाग के रेंजर तेजाराम को भी जबड़े में पकड़ लिया और लहूलुहान कर दिया. ग्रामीणों के हल्ले पर पैंथर भी खेत में छुप गया. घायल रेंजर को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details