राजस्थान

rajasthan

जालोर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 4 किलो 650 ग्राम अफीम दूध के साथ 37 लाख रुपये जब्त...आरोपी पति-पत्नी फरार

By

Published : Aug 7, 2021, 7:51 PM IST

जालोर पुलिस, अफीम का दूध , 37 लाख रुपये जब्त , डीएसटी की कार्रवाई,  आरोपी फरार , डीएसटी का छापा , जालोर समाचार , Jalore Police , opium milk,  Rs 37 lakh seized,  DST action,  accused absconding,  DST Raid
जालोर पुलिस की बड़ी कामयाबी ()

जालौर पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिले की डीएसटी ने एक रिहायशी घर में दबिश देकर 4 किलो 650 ग्राम अफीम के दूध के साथ 37 लाख रुपये जब्त कर लिए हैं.

जालोर. जिले के करड़ा थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव में आज जालोर की जिला स्पेशल सेल, रानीवाड़ा व करड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 4 किलो 650 ग्राम अफीम का दूध और 380 ग्राम एमडी के साथ एक देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस और 37 लाख 16 हजार 210 रुपये नकद बरामद कर एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.

जिले में आज जालोर पुलिस ने दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रहवासी घर से भारी मात्रा में अफीम का दूध, हथियार व करीब सवा 37 लाख रुपये कैश के साथ एक नाबालिग को दस्तयाब किया है. वहीं पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने पर मुख्य आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया था.

पढ़ें-अलवरः पुलिस ने 7 लोगों को अवैध रूप से सट्टा लगाने के आरोप में किया गिरफ्तार, 21 लाख रुपए हुए बरामद

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जालोर की डीएसटी (DST), पुलिस थाना करड़ा व रानीवाड़ा की ओर से अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत रानीवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के काेटडा गांव में जसाराम पुत्र गंगाराम निवासी काेटडा पुलिस थाना करडा के घर पर दबिश दी तो वह मौजूद नहीं था. उसके बाद नाबालिग व उसके दादा की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई तो रहवासी मकान से 4 किलाे 650 ग्राम अफीम का दूध व 380 ग्राम एमडी, एक देशी कटटा, 06 जिन्दा कारतूस, एक इलेक्ट्राेनिक कांटा व 37 लाख 16 हजार 210 रुपये और अफीम पैकिंग के उपयोग में ली जाने वाली पाॅलिथीन, 2 एन्ड्रायड मोबाइल व एक मादक पदार्थ के साथ खरीद फरोख्त के लिए हिसाब की डायरी काे जब्त किया है.

पति-पत्नी दोनों फरार

जानकारी के अनुसार पुलिस जाप्ता की ओर से दी जा रही दबिश की जानकारी लगने के कारण आरोपी जसाराम व उसकी पत्नी मिरगा देवी मौके से फरार हो गए हैं. इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details