राजस्थान

rajasthan

जिले में कोरोना का महा विस्फोट, एक साथ 123 नए कोरोना पॉजीटिव पहली बार आए सामने

By

Published : Apr 19, 2021, 10:02 PM IST

जिले में कोरोना वायरस का आज महा विस्फोट हुआ है. जिले में सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा 123 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं गांवों में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते कोविड वैक्सीनेशन में भी तेजी आई है. आज दिनभर में 27 से ज्यादा लोगों ने कोरोना के बचाव को लेकर वैक्सीन लगाई गई है.

जालोर की ताजा हिंदी खबरें,Jalore's latest Hindi news
जालोर में कोरोना के 123 नए मामले आए सामने

जालोर.जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. आंकड़ा पौने 7 हजार तक पहुंच चुका है. जिसमें अब तक में सबसे ज्यादा मामले आज सामने आए है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिले में पहली बार 123 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में 27 जालोर शहर, 27 भीनमाल, 2 कोट कास्तान, 2 ऐलाना, 1 आहोर, 1 अजोदर, 2 आलासन, 7 सांचोर, 1 आसाणा, 4 बागोडा, 1 बाकरा रोड, 1 बालवाडा, 1 सिराणा, 1 भागली, 1 चौरा सांचोर, 2 करडा, 1 चितलवाना, 4 उम्मेदाबाद, 2 धुम्बडिया, 1 डूंगरी, 1 गोदन, 1 हिरपुर, 1 कारोला, 1 काबा, 1 केरिया, 1 लोदराउ, 1 माधोपुरा, 1 मांडोली, 1 मेंगलवा, 1 मुलेवा, 2 नांन्दिया, 1 पादरडी, 3 पहाडपुरा, 1 पावा सुमेरपुर, 1 पिजोपुरा, 2 पोषाणा, 1 रानीवाडा, 1 रतनपुरा, 1 रेवतडा, 5 सायला, 1 सियाणा, 1 सांकरणा, 1 सेरणा, 1 थोबाउ, 1 तुरा और 1 विरावा में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6715 हो गई है. इनमें से 5900 स्वस्थ हो चुके है.

विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 23 हजार 607 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 15 हजार 982 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में एक्टिव केस 752 है. आज 2 हजार 732 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीकाचिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को जिले में 2732 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया.

पढ़ें-SPECIAL : कोरोना से डरें नहीं...अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत रखें - डॉ संजीव महेश्वरी

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार आहोर ब्लॉक में 221, भीनमाल में 270, चितलवाना में 116, जालोर ब्लॉक में 89, जसवंतपुरा में 100, रानीवाड़ा ब्लॉक में 90, सांचोर में 358, सायला ब्लॉक में 81 और एमसीएच जालोर में 36 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details