राजस्थान

rajasthan

International Desert Festival 2022 : मरू महोत्सव ने भरी 'हौसलों की उड़ान', पोखरण से मंत्री सालेह ने हरी झंडी दिखा किया आगाज

By

Published : Feb 13, 2022, 10:30 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 4:31 PM IST

आज से अन्तर्राष्ट्रीय मरू महोत्सव 2022 (International Desert Festival 2022) का पोखरण से आगाज हो गया है. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर सालम सागर तालाब से महोत्सव यात्रा को रवाना किया. नेपाल ईश्वर महादेव मंदिर में जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा को किया रवाना. मरू महोत्सव का आयोजन आज से 16 तारीख तक होगा.

मरू महोत्सव का हुआ आगाज

पोखरण (जैसलमेर). आज से अन्तर्राष्ट्रीय मरू महोत्सव 2022 (International Desert Festival 2022) का पोखरण से आगाज हो गया है. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर सालम सागर तालाब से महोत्सव यात्रा को रवाना (Minister Saleh Mohammad Leaves For Festival Yatra) किया. मुख्य अतिथि के रूप में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत मौजूद रहे. नेपाल ईश्वर महादेव मंदिर में जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा को रवाना किया. पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी शोभा यात्रा के समय उपस्थित रही. मरू महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन पोखरण हाई स्कूल मैदान में हो रहा है.

मरू महोत्सव से कोरोना काल में ठप हो गए पर्यटन व्यवसाय की उम्मीदों को फिर से पंख लगेंगे, इससे जुड़े तमाम लोगों में खुशी की लहर है. नव नियुक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) उत्सव को यादगार बनाने के लिए जुटी हैं. उत्सव के दौरान कई कल्चरल इवेंट के साथ सेलिब्रिटीज नाइट का भी आयोजन होगा. पोखरण, खूहड़ी और सम के रेतीले टीलों पर कार्यक्रमों के साथ- साथ मरूश्री, मिस मूमल, मूछ प्रतियोगिता, साफा बांध, मूमल महिन्द्रा, ऊंट श्रृंगार और शान-ए-मरूधरा, पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.

मरू महोत्सव का आगाज

यहां पर्यटक एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकेंगे. पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने इस बार उत्सव को "उम्मीदों की नई उड़ान" नाम दिया है. खास बात ये है कि, लोक वाद्यों की ताल पर गायकों के सुरीले स्वर और लोक कलाकारों के लुभावने नृत्य वातावरण को रेगिस्तानी अंचल की लोक संस्कृति का प्रतीक बना देते हैं. गीतों और नृत्यों पर विदेशी मेहमान भी थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. इस अवसर सैलानी पर्यटक स्थलों को देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

पढ़ें : International Desert Festival 2022 : पोकरण में 'हौसलों की नई उड़ान' थीम पर होंगे आयोजन, तैयारियों में जुटा प्रशासन

मरू महोत्सव में आज म्यूजिकल नाइट का भी आयोजन होगा. जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार परमिश वर्मा और अफसाना खान अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस दौरान कई ख्याति प्राप्त कलाकारों की ओर से गीत, नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी जाएगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. प्रभारी ने आमजन और पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि मरू महोत्सव के दो दिन तक सभी अपने घरों की सजावट करें, ताकि शहर का लाइटिंग से अलग नजारा देखा जा सकें. पर्यटकों को अभिभूत करने के लिए पर्यटक स्थलों को अच्छी सजावट की गई है.

मरू महोत्सव का हुआ आगाज

राजस्थानी गानों की धुन पर निकाली शोभायात्रा
मरूु महोत्सव की शोभा यात्रा में कई रंग देखने को मिले. शोभा यात्रा में ऊंट-घोड़े और बेड़, राजस्थानीय पौशाक में महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुईं. शोभा यात्रा राजस्थानी गानों की धुन के साथ निकली. जगह-जगह फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया. शोभा यात्रा का सालमसागर तालाब से लेकर मरु महोत्सव कार्यक्रम स्थल तक फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया. मरु महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी पूजा कर अतिथियों ने आगाज किया.

पढ़ें. भीलवाड़ा में दड़ा महोत्सव का आयोजन, अगला साल कमजोर रहने का आकलन

मरू महोत्सव में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
मिस पोकरण का खिताब निकिता राठौड़ ने जीता तो मिस्टर पोकरण का खिताब भरत बोहरा ने अपने नाम किया. महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पद्मश्री से नवाजे गए अनवरखां ने परमाणु नगरी पोकरण में पहली बार प्रस्तुति दी. कालबेलिया नृत्य सहित अन्य भव्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

साफा बांधों प्रतियोगिता में दुर्जन सिंह, मल्लाश्री में विक्रम जोशी रस्साकशी में टीम कपिल माली, मटका रेस में रुकडी, मेहंदी में तनीषा खत्री, मांडना में जशोदा, रंगोली में खुशबू ने खिताब जीता. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद रखी. शहर के महिला और पुरुष और बच्चे कार्यक्रम के साक्षी रहे. आज सांयकालीन मयूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा जिसमें नामी कलाकार परमिश वर्मा, अफसानाखान अपनी प्रस्तुतियां देंगे जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

Last Updated :Feb 13, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details