जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से लगे सरहदी जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने लगातार दो दिन तक युद्धाभ्यास किया. इस अभ्यास की सबसे खास बात यह रही कि इसमें सेना के जवानों ने बिना हथियार उठाए दुश्मनों को ढेर करने की रणनीति व युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया. बताया गया कि भारतीय सेना की पैदल टुकड़ी ने जैसलमेर जिले के लोंगेवाला क्षेत्र व पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में यह युद्धाभ्यास किया.
इस युद्धाभ्यास के दौरान सेना की पैदल टुकड़ी ने दुश्मनों की ओर से हमले की सूरत में बिना हथियार उठाए विजय हासिल करने की युद्ध नीति का प्रदर्शन किया. इस डेजर्ट वॉर गेम के जरिए यह प्रदर्शित किया गया कि भारतीय सेना की पैदल टुकड़ी हथियार छूट जाने और गोला बारूद खत्म होने की स्थिति में कैसे दुश्मनों का खात्मा करती है. इसके अलावा भारतीय सेना के जवानों ने अपने हेलीकॉप्टर व टैंकों की मदद से भी दुश्मन को नाकाम करने का भरपूर प्रयास किया.