राजस्थान

rajasthan

जैसलमेर: राजस्थान फ्रंटियर के आईजी ने बीएसएफ के 56वीं वाहिनी का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 4, 2020, 11:46 PM IST

राजस्थान सीमांत बीएसएफ के आईजी अमित लोढ़ा ने सीमावर्ती इलाके का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने धनाना बीओपी पर जवानों के साथ रात गुजारी और उनका हौसला बढ़ाया.

जैसलमेर की खबर, IG Inspected 56th Battalion
निरीक्षण करते आईजी अमित लोढ़ा

जैसलमेर.सरहदी जिले के भारत-पाक सीमा से लगे सीमावर्ती इलाके का राजस्थान सीमांत बीएसएफ के आईजी अमित लोढ़ा ने निरीक्षण किया. साथ ही धनाना बीओपी पर जवानों के साथ रात गुजारी और उनका हौसला बढ़ाया.

आईजी ने किया बीएसएफ के 56वीं वाहिनी का निरीक्षण

लोढ़ा ने बताया कि उन्होंने बीएसएफ की 56वीं वाहिनी का निरीक्षण किया और जवानों के साथ वक्त बिताया. आईजी ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान पूरी तरह से मुस्तैद है और सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी गंभीरता बरत रहे है. साथ ही इन जवानों की सुरक्षा क्षमता को और अधिक बढ़ाने और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने आधुनिक उपकरण दिए जाने की तैयारी भी की जा रही है.

आईजी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सीमा पर तैनात जवानों को पूरी सुविधाएं दी जा रही है. ताकि वह पूरी ऊर्जा के साथ अपना काम कर सके. वहीं बीएसएफ मुख्यालय भी जवानों की सुविधाओं को लेकर लगातार नवाचार करता रहा है.

पढ़ें:देश में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया हैः अविनाश पांडे

राजस्थान फ्रंटियर में विशेष कोशिश की जा रही है, जितनी भी नवीन तकनीक है उनमें लो-कॉस्ट तकनीकी है, उनका उपयोग किया जा रहा है. ताकि हमारे जवान जो सीमा पर तैनात हैं, उनको सीमाओं की सुरक्षा करने में और अधिक सहूलियत हो सके, साथ ही फोर्स मल्टीप्लायर का उपयोग भी किया जा रहा है. साथ ही इसके बेहतर रूपों का परीक्षण किया जा रहा है ताकि उनमें से बेहतर निकालकर सीमाओं की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details