राजस्थान

rajasthan

प्यार में मिला धोखा तो मौत को लगाया गले, प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Nov 18, 2022, 4:21 PM IST

राजधानी के कानोता थाना इलाके में प्यार में प्रेमी से धोखा मिलने से आहत (Youth Girl Dies by Suicide in Jaipur) युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई ने युवके के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Youth Girl Consumed Poison
Youth Girl Consumed Poison

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में प्रेमी से धोखा मिलने से आहत (Youth Girl Dies by Suicide in Jaipur) 22 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई ने गुरुवार देर रात सौरभ नामक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि विजयपुरा रोड जामडोली निवासी युवक ने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें बताया कि 2 अक्टूबर की रात उसकी बहन अपने कमरे से रोती हुई बाहर आई. वह मां की गोद में लेट गई और रोते-रोते बोली कि मैं एक लड़के सौरभ से बहुत प्यार करती हूं और उसने मुझे शादी के लिए भी कहा था. हम दोनों 2018 से रिलेशनशिप में थे. अब वह किसी और लड़की से प्यार करने लगा है.

पढ़ें. Couple Consumes Poison: साथ जी नहीं सके तो मरने का किया फैसला, युवती की मौत...युवक पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

दर्ज शिकायत में बताया कि युवती ने अपनी मां से कहा कि हम शादी करने वाले थे लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह दूसरी लड़की से शादी करेगा, तेरे से शादी कौन करेगा. मैने तो ऐसे ही कह दिया था. इतना कहने के बाद युवती बेहोश हो गई. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.

एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों ने बताया कि युवती ने जहरीला पदार्थ (Youth Girl Consumed Poison in Jaipur) खाया है, जिसके चलते उसकी मौत हुई है. इसके बाद गुरुवार देर रात उसके भाई ने सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details