राजस्थान

rajasthan

'वन बार वन वोट' के तहत पहली बार ई-मतदाता पर्ची से वकीलों ने किया मतदान, कल होगी मतगणना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 6:09 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 6:44 PM IST

प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को वन बार वन वोट के तहत सम्पन्न हुए. पहली बार वकीलों ने ई-मतदाता पर्ची के जरिए मतदान किया. मतों की गणना शनिवार को की जाएगी.

voting for BAR Associations elections in Rajasthan
वकीलों ने किया मतदान

प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सम्पन्न

जयपुर.'वन बार वन वोट' को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुए. हाइकोर्ट बार और दी बार एसोसिएशन में हुए चुनावों की मतगणना शनिवार 9 दिसंबर को की जाएगी.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व दी बार एसोसिएशन, जयपुर के चुनाव में मतदाताओं ने पहली बार ई-मतदाता पर्ची के जरिए मतदान किया. फर्जी वोटिंग रोकने के लिए मतदाताओं को उनके मोबाइल फोन पर ही पर्ची भेजी गई. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर में 4660, दी बार एसोसिएशन, जयपुर में 5473, दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर में 1412 व सांगानेर बार एसोसिएशन में 356 मतदाता पंजीकृत हैं. राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन में 4660 मतदाताओं में से 4073 ने मतदान में भाग लिया. वहीं दी बार एसोसिएशन, जयपुर में 4530 वकीलों ने मत डाले.

पढ़ें:निर्विरोध हुए दी बार एसोसिएशन चाकसू के चुनाव, एनएल शर्मा तीसरी बार बने अध्यक्ष

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर डिप्टी चुनाव अधिकारी सारिका चौधरी ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर 5, महासचिव पद पर 8 व उपाध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद पर प्रहलाद शर्मा, महेन्द्र शांडिल्य रिषिराज राठौड, इन्द्रेश शर्मा व राजीव कुमार सोगरवाल चुनाव मैदान में हैं. जबकि महासचिव के पद पर रमित पारीक, सुशील पुजारी और अंकित सेठी सहित 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी निखिलेश कटारा, अशोक कुमार यादव, बाबूलाल शर्मा, सुनील कुमार शर्मा व संदीप कुमार मीना चुनाव मैदान में हैं.

पढ़ें:8 दिसंबर को हाईकोर्ट सहित सभी बार एसोसिएशन के होंगे चुनाव,पहली बार ई-मतदाता पर्ची के जरिए वोटिंग

दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संचालन समिति के अधिकारी योगेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद पर 8 प्रत्याशी संदीप लुहाड़िया, पवन शर्मा, भूपेन्द्र भारद्वाज, सोमेश शर्मा, लोकेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा डांगरवाडा, विजय सिंह पूनिया व सुरेन्द्र सिंह राजावत चुनाव मैदान में हैं. जबकि महासचिव पद पर राजकुमार शर्मा, मनीष गगरानी, पंकज शर्मा पचलंगिया सहित 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार, 8 दिसंबर को ही होंगे बार एसोसिएशन चुनाव

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संचालन अधिकारी अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर 2 प्रत्याशी गजराज सिंह राजावत व सुनील शर्मा मैदान में हैं. जबकि महासचिव के पद पर भी 2 प्रत्याशी अखिलेश जोशी व नरेन्द्र सिंह राजावत चुनाव लड़ रहे हैं. सांगानेर बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर 3 प्रत्याशी टीकम चंद शर्मा, हंसराज भहरवाल व कैलाश शर्मा चुनाव व महासचिव के पद पर भी 3 प्रत्याशी हैं.

Last Updated :Dec 8, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details