राजस्थान

rajasthan

Demands of Vidyarthi Mitra: बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों की संविदा नियम में शामिल करने की मांग, दिया धरना

By

Published : Mar 16, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 11:54 PM IST

अजमेर से शुरू हुई बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों की दांडी यात्रा आज गुरुवार को जयपुर पहुंची. उन्होंने यहां धरना-प्रदर्शन कर सरकार से संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग रखी.

Vidyarthi Mitra dandi yatra reached Jaipur, demands to include in Rajasthan Contractual Hiring Rules
Demands of Vidyarthi Mitra: बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों की संविदा नियम में शामिल करने की मांग, दिया धरना

विद्यार्थी मित्रों ने की संविदा नियम में शामिल करने की मांग

जयपुर. संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल होने से वंचित रहे बेरोजगार विद्यार्थी मित्र गुरुवार को पैदल मार्च करते हुए जयपुर पहुंचे. उनका पैदल मार्च 13 मार्च को अजमेर से शुरू हुआ था, जो आज जयपुर पहुंचा. इसके बाद इन विद्यार्थी मित्रों ने जयपुर में 22 गोदाम पुलिया के पास धरना दिया और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रदर्शन किया.

वंचित बेरोजगार विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामनिवास शर्मा ने बताया कि वंचित बेरोजगार विद्यार्थी मित्र अजमेर से पैदल मार्च करते हुए जयपुर पहुंचे हैं. हमारी एक ही मांग है कि जैसे भी हो संविदा सेवा नियम 2022 में बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों को शामिल किया जाए. प्रदेशभर में करीब साढ़े 6 हजार वंचित विद्यार्थी मित्रों ने 13 साल तक अपना समय अल्प वेतन पर सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने में और शिक्षण कार्यों में दिया है. हमारे 18 हजार साथियों को पंचायत सहायक और फिर विद्यालय सहायक बना दिया गया है. लेकिन वंचित रहे करीब साढ़े 6 हजार विद्यार्थी मित्र अनुभवी और पूरी योग्यता होते हुए भी आज बेरोजगार होकर ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

पढ़ें:सुनो सरकार दो रोजगार : हजारों विद्यार्थी मित्र अभी भी कर रहे वादा पूरा होने का इंतजार, अल्प मानदेय से भी आहत

मुख्यमंत्री को कई बार ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित करवाया: रामनिवास शर्मा का कहना है कि वंचित बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों ने अपनी मांग को लेकर कई बार रैली और धरना-प्रदर्शन किया. लेकिन उनकी इस मांग को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. उन्होंने जल्द से जल्द वंचित बेरोजगारों की इस मांग को पूरा करने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Mar 16, 2023, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details