राजस्थान

rajasthan

जयपुर के लिए दो शहरी जल संवर्धन योजनाओं को मंजूरी, 81 करोड़ रुपए होंगे खर्च

By

Published : Mar 21, 2023, 9:29 PM IST

जलदाय विभाग ने जयपुर शहर के लिए दो जल संवर्धन योजनाओं को मंजूरी दी है. शहरी जल संवर्धन से जुड़ी इन दो योजनाओं पर 81.46 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

urban water conservation schemes approved for Jaipur, Rs 81 crore to be spent on these schemes
जयपुर के लिए दो शहरी जल संवर्धन योजनाओं को मंजूरी, 81 करोड़ रुपए होंगे खर्च

जयपुर.जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्ष 2023-24 की शहरी जल संवर्धन से जुड़ी बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. विभाग ने मंगलवार को 81.46 करोड़ रुपए की दो शहरी जल संवर्धन योजनाओं को मंजूरी दी है. इससे 61 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में जयपुर की दोनों योजनाओं को मंजूरी दी गई.

पहली शहरी जल संवर्धन योजना जगतपुरा से बगरू विधानसभा क्षेत्र को मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत 44 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च होंगे. योजना के तहत नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 107, 108, 112, 116 एवं 117 की कॉलोनियों में रहने वाली 33 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा. इसमें 27 किलोमीटर से अधिक राइजिंग-वितरण डीआई पाइपलाइन तथा 48 किलोमीटर से अधिक एचडीपीई वितरण पाइपलाइन जोड़ने-बिछाने के कार्य किए जाएंगे. साथ ही 20 लाख लीटर क्षमता का एक उच्च जलाशय, 12 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय और पम्प हाउस का निर्माण भी किया जाएगा.

पढ़ें:विरासत से विकास की ओर बढ़ते कदमों के बीच जयपुर की पुरानी जल संवर्धन नीति छूटी पीछे...नतीजा पानी का संकट

सुबोध अग्रवाल ने बताया कि 37.16 करोड़ रुपए की शहरी जल संवर्धन योजना गैटोर से बगरू विधानसभा क्षेत्र को मंजूर किया गया है. योजना के तहत नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 105, 106 एवं 107 के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में रहने वाली 28600 से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा. इसमें 16 किलोमीटर से अधिक राइजिंग-वितरण डीआई पाइपलाइन और 45 किलोमीटर से अधिक एचडीपीई वितरण पाइपलाइन जोड़ने-बिछाने के कार्य किए जाएंगे. योजना के तहत सिद्धार्थ नगर में 15 लाख लीटर क्षमता के एक उच्च जलाशय का निर्माण करवाया जाएगा.

पढ़ें:देश के 100 जिलों के जल संवर्धन के लिए भारतीय जैन संघटना करेगा केन्द्र सरकार से एमओयू

रमजान व नवरात्र में होगी पर्याप्त पेयजल आपूर्ति: नवरात्र स्थापना एवं रमजान माह की शुरूआत को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है. जलदाय मंत्री ने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति और मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए भी अधिकारियों को समय पर जल आपूर्ति के निर्देश दिए हैं. बता दें कि नवरात्र 22 मार्च को और रमजान 23 मार्च से शुरू हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details