राजस्थान

rajasthan

Rajasthan: गहलोत सरकार पर फिर भड़के उपेन यादव, आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी

By

Published : Feb 8, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 10:42 AM IST

राजस्थान की गहलोत सरकार पर एक बार फिर उपेन यादव भड़क गए हैं. उपेन यादव ने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.

Upen Yadav agitation
Upen Yadav agitation

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव एक बार फिर राजस्थान सरकार से नाराज हैं. यादव बेरोजगार युवाओं की मांग को लेकर लगातार प्रदेश में सक्रिय रहकर आवाज उठाते रहे हैं. इस बार उपेन यादव ने मंगलवार को अजमेर में एक प्रदर्शन के दौरान उनकी गिरफ्तारी और थानाधिकारी के रुख को लेकर नाराजगी जताई है. उपेन यादव ने चेतावनी दी है कि जब तक उनके साथ बदसलूकी करने वाले थाना अधिकारी को सस्पेंड नहीं किया जाएगा, वे अपने रुख पर कायम रहेंगे.

ट्विटर के जरिए उन्होंने थानाधिकारी पर अपने बाल और दाढ़ी खींचने के आरोप लगाए और कहा कि आरोपी थानाधिकारी दलबीर सिंह को 3 दिन में सस्पेंड नहीं किया गया, तो मैं आमरण अनशन करूंगा. उपेन यादव ने आरोप लगाया कि अजमेर में अपनी बात रख रहे बेरोजगारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं ठहराया जा सकता है.

पढ़ें-RPSC Paper Leak 2023: CBI जांच की मांग के साथ धरने पर बैठे उपेन यादव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजमेर में हुआ था यह घटनाक्रम- सात फरवरी को बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. बेरोजगारों की मांग थी कि पेपरलीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, साथ ही स्कूल लेक्चरर एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाए. आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने इस दौरान नारेबाजी शुरू कर दी और सरकार के खिलाफ स्लोगन बोलने लगे. जब युवाओं ने नारा लगाया कि जब जब युवा बोला है, राज सिंहासन डोला है..., हमारी मांगे पूरी करो... तो इस दौरान हंगामा कर रहे युवाओं को पुलिस ने लाठियां मार कर खदेड़ना शुरू कर दिया.

इस बीच उपेन यादव समेत एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद यादव ने खुद के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया. यादव ने चेतावनी दी है कि वे 3 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर अजमेर कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन शुरू करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बुधवार को इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपेंगे.

Last Updated :Feb 8, 2023, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details