राजस्थान

rajasthan

Appointment of RSSB chairman : ड्रिप लगाकर कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिस पहुंचे उपेन यादव, की ये मांग...

By

Published : Aug 16, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 10:07 PM IST

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को उपेन यादव ने ड्रिप लगाकर कर्मचारी बोर्ड के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने 25 अगस्त को बोर्ड का घेराव करने की चेतावनी दी है.

Upen Yadav Protest With Drip
उपेन यादव ने ड्रिप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया

ड्रिप लगाकर कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंचे उपेन यादव

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर अन्न-जल त्याग करके विरोध कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव बुधवार को ड्रिप के साथ कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने छात्रों संग धरना दिया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो 25 अगस्त को युवा बेरोजगार कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव करेंगे. मंगलवार को ही शरीर में कीटोन्स बढ़ने और बीपी डाउन होने की वजह से उपेन की तबीयत बिगड़ी थी.

नई नियुक्तियों की विज्ञप्ति जारी करें : उपेन यादव ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारों के साथ 10 अगस्त को 1 दिन का उपवास रखा था. सरकार से गुहार लगाई थी, लेकिन उसके बाद भी कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई. ऐसे में 12 अगस्त को अन्न त्याग कर अपनी मांग उठाई. बुधवार को एक बार फिर बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है. मांग यही है कि तत्काल अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए. उन्होंने कहा कि फायरमैन, वनरक्षक और अध्यापक भर्ती का परिणाम अब तक अटका हुआ है. सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. नई नियुक्तियों की विज्ञप्ति जारी नहीं हुई.

पढ़ें. Appointment of RSSB chairman : तीन दिन से उपवास कर रहे उपेन की बिगड़ी तबीयत

आचार संहित से पहले हो सकें परीक्षा : उन्होंने कहा कि छात्र असमंजस में है कि सितंबर में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का क्या होगा, वो होंगी या नहीं? इसी को लेकर लगातार संघर्ष जारी है. सीएम से यही गुहार है कि तत्काल कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति करें, ताकि आचार संहिता से पहले भर्ती परीक्षाएं हो सके. साथ ही जो भर्ती परीक्षा हो चुकी है, उनकी नियुक्तियां भी हो सके. उन्होंने कहा कि अन्न के साथ-साथ अब उन्होंने जल का भी त्याग कर दिया है. सरकार से गांधीवादी नीति से मांग कर रहे हैं. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही.

ये हैं प्रमुख मांगें :

  1. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति करें.
  2. कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष के साथ-साथ सदस्यों की नियुक्ति तत्काल की जाए, ताकि भर्तियां प्रभावित न हो.
  3. बोर्ड फायरमैन, वनरक्षक, अध्यापक भर्तियों का परिणाम तत्काल जारी करें.
  4. कनिष्ठ अनुदेशक, पशुपरिचर सहित अन्य नई भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द करें जारी.
  5. नई 1 लाख भर्तियों का विभागवार वर्गीकरण करके भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करें.
  6. अध्यापक भर्ती में 4500 पदों को जोड़ा जाए.
Last Updated :Aug 16, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details