जयपुर.बीते 5 दिनों से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती बेरोजगारों के नेता उपेन यादव ने गुरुवार को अपना अनशन खत्म कर दिया है. आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने अस्पताल पहुंचकर उपेन यादव से वार्ता की और उनकी मांगों को लेकर सरकार से चर्चा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद राठौड़ ने जूस पिलाकर उपेन का अनशन खत्म करवाया.
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेता उपेन यादव ने अनशन तोड़ने के बाद अपना बयान जारी किया. एक वीडियो में उपेन यादव ने कहा कि धर्मेंद्र राठौड़ ने उन्हें अगले 2 दिन में मुख्यमंत्री से मुलाकात का भरोसा दिलाया है और उसी आश्वासन के आधार पर मैं अपना अनशन समाप्त कर रहा हूं. उपेन यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पेपर लीक मामले के साथ-साथ अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के दफ्तर पर प्रदर्शन के दौरान स्थानीय थाना अधिकारी की ओर से की गई बदसलूकी पर सरकार एक्शन लेगी और निलंबन करेगी. अजमेर की घटना के बाद से ही उपेन यादव खासा आक्रोशित थे. उन्होंने पहले अन्य जल का त्याग किया और बाद में लिक्विड डाइट को भी छोड़ दिया था. बता दें कि बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इसके बावजूद भी उपेन ने इलाज लेने से इनकार कर दिया था. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह से ही उपेन ने बातचीत करना भी बंद कर दिया. चिकित्सकों ने उपेन का इलाज करने की कोशिश की, लेकिन वो आंदोलन जारी रखने कि जिद पर अड़े हुए थे.
क्यों अन्न-जल त्याग चुके हैं उपेन : यह पूरा मामला अजमेर आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन करने से जुड़ा हुआ है. 7 फरवरी को प्रदर्शन कर रहे उपेन यादव और बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. आंदोलन बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले किया जा रहा था. इसके बाद उपेन यादव समेत कुछ बेरोजगारों पर पुलिस की ओर से मुकदमे भी दर्ज किए गए.