जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे में रविवार को दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए. बताया जा रहा है कि ये दोनों महाराष्ट्र से आए हुए थे और होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे थे. इससे पहले गुरुवार को कस्बे में और लालासर गांव में एक-एक पॉजिटिव मरीज के आने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद दोनों पॉजिटिव को जयपुर आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
बता दें कि कस्बे में कांकड़ वाली ढाणी से पॉजिटिव आए 6 साल के बच्चे का दादा पहले से संक्रमित है. जबकि दूसरी संक्रमित मोहल्ला कुरेशियान की 35 वर्षीय एक महिला है, जो 7 दिन पहले परिवार के साथ मुम्बई से आई थी. चार दिन में 4 पॉजिटिव आने के बाद लोग दहशत में आ गए है.
इसके साथ ही रविवार को पॉजिटिव आई महिला के परिजनों समेत 18 को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस दौरान उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्वां, बीसीएमएचओ डॉ. रवि चौधरी, तहसीलदार सुमन चौधरी, थानाप्रभारी अनिल सिंह तंवर, डॉ. आरपी सेपट आदि मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को जायजा लिया.
उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्वां ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार रेनवाल में कटेंनमेंट जोन बनाया जा रहा है. उन्होनें लोगों से अपील की है कि अपने आप को सुरक्षित रखते हुए आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले.