राजस्थान

rajasthan

गुलाबी नगरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, शहर में लगा लंबा जाम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 11:36 PM IST

शीतकालीन अवकाश के चलते जयपुर के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. हालांकि पर्यटकों की ज्यादा संख्या के चलते शहर का ट्रॉफिक भी प्रभावित हुआ.

Tourists in Jaipur increased due to winter vacation
गुलाबी नगरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

जयपुर के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का तांता

जयपुर. राजधानी जयपुर में शीतकालीन अवकाश के चलते काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. रविवार को गुलाबी नगरी में पर्यटकों का जमकर सैलाब उमड़ा. शहर की सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. राजधानी के आमेर रोड पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते हुए नजर आए. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं सबसे ज्यादा पर्यटक विश्व प्रसिद्ध आमेर महल और हवा महल में पहुंचे.

राजधानी जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी. अमीर महल में करीब 15000 देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे. हवा महल में करीब 15000 पर्यटक पहुंचे. अल्बर्ट हॉल में 9800 से अधिक पर्यटक विजिट करने पहुंचे. वहीं जंतर मंतर में करीब 6000 पर्यटक भ्रमण करने के लिए पहुंचे. नाहरगढ़ किले पर 8000 से अधिक पर्यटकों ने विजिट किया.

पढ़ें:Tourists in Udaipur : मानसून के दौर में झीलों की नगरी पर्यटकों से गुलजार, अब QR कोड से मिलेगी मदद

शीतकालीन अवकाश के चलते जयपुर के सभी पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हो रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक गुलाबी नगरी पहुंच रहे हैं. आमेर किले पर सुबह से ही पर्यटक को की भीड़ देखने को मिल रही है. आमेर किले के साथ ही नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर, झालाना लेपर्ड सफारी समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है.

पढ़ें:World Heritage Day 2023 : विश्व धरोहर की सूची में शामिल जयपुर की 3 विरासत, कलाकारी के मुरीद हैं पर्यटक

राजधानी जयपुर में रोजाना करीब 40 से 50 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं. सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. आमेर रोड पर सुबह से ही पर्यटक वाहनों का जाम लग रहा है. दिन भर वाहन रेंग रेंगकर चलते हुए नजर आए. यातायात को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. ज्यादातर सैलानी अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंचे हैं.

पढ़ें:राजस्थान में 2019 की तुलना में आए 8 करोड़ अधिक घरेलू पर्यटक: राजीव अरोड़ा

जयपुर के ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर विजिट करने पहुंचे सैलानियों ने यहां की कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की. पर्यटकों ने कहा जयपुर में किले, कला और संस्कृति के साथ इतिहास को संजोए रखा हुआ है. प्राचीन स्मारकों के इतिहास को जानकर पर्यटक बेहद रोमांचित हुए. जयपुर शहर में पुराने किले और पहाड़ों पर हरियाली देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों से गुलजार: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी पर्यटकों से गुलजार हो रहा है. काफी संख्या में पर्यटक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भ्रमण करने पहुंच रहे हैं. वन्यजीवों की अठखेलियां और प्राकृतिक जगह ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया. वन्यजीवों के रहन-सहन और खान-पान संबंधित जानकारियां भी पर्यटकों को जानने को मिली. पर्यटकों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों की अठखेलियों को अपने कैमरों में कैद किया.

Last Updated : Dec 24, 2023, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details