राजस्थान

rajasthan

अयोध्या के लिए जयपुर से रवाना हुई श्री राम संदेश पदयात्रा, 22 को पहुंचेगी रामलला दरबार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2023, 10:04 AM IST

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा. इसके लिए जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर से श्री राम संदेश पदयात्रा रवाना हुई है, जो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन अयोध्या पहुंचेगी.

Shri Ram Sandesh Yatra
जयपुर से रवाना हुई श्री राम संदेश पदयात्रा

जयपुर से रवाना हुई श्री राम संदेश पदयात्रा

जयपुर.22 जनवरी को अयोध्या में राम लला विराजमान हो जाएंगे. इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने के लिए देश के कोने-कोने से लोग अब अयोध्या के लिए रवाना होने लगे हैं. इसी कड़ी में जयपुर से अयोध्या के लिए पदयात्रा रवाना हुई है. यह यात्रा जगह-जगह पर श्री राम लला दरबार आने का संदेश देते हुए अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन पहुंचेगी.

राम सेवक अनुराग ने शुरू की यात्रा :भाजपा कार्यकर्ता राम सेवक अनुराग की ओर से ये पदयात्रा शुरू की गई है. मंदिर महंत कैलाश शर्मा और सामाजिक समरसता के क्षेत्रीय कार्य प्रमुख तुलसी नारायण ने मोती डूंगरी मंदिर से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महंत कैलाश शर्मा ने पदयात्रियों को आशीर्वाद देकर रवाना किया. अनुराग ने बताया कि रामलला के विराजने के दिन देश में दिपावली का महोत्सव होगा. देश का हर नागरिक इसमें शामिल हो, इसका संदेश पदयात्रा से दिया जाएगा. यात्रा में हर दिन शाम को राम आरती भी की जाएगी. साथ ही रास्ते में राम संदेश की पत्रिका भी भरवाई जाएगी. अनुराग ने कहा कि देश के हर नागरिक का सपना 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री इस दिन भव्य समारोह के जरिए रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसके बाद 23 जनवरी से देश के हर नागरिक के लिए रामलाल का दरबार खोल दिया जाएगा, इसलिए इस यात्रा के जरिए हर नागरिक को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. पदयात्रा का मकसद भी यही है कि जो भी व्यक्ति रास्ते में मिले उसे रामलाल दरबार में आने का न्योता दिया जाए.

इसे भी पढ़ें :अयोध्या के लिए पैदल निकले झालावाड़ से दो राम भक्त, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल

भव्य होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह :बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी अपने हाथों से करेंगे, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को मुहूर्त के समय से पहले राम मंदिर पहुंच जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के विधि विधान के मुताबिक सबसे पहले प्रधानमंत्री प्रभु श्रीराम को आइने में उनका चेहरा दिखाएंगे. बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में सिर्फ 5 लोग उपस्थित रहेंगे. उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य यानी मुख्य पुजारी. इनके अलावा कुछ विद्वान भी गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के समय उपस्थित रह सकते हैं. इसके बाद 23 जनवरी से श्री राम मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर दिन 2 लाख लोगों के रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए देश के हर कोने से लोग पहुंचे, इसके लिए रामसेवकों की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details