राजस्थान

rajasthan

सांसद राज्यवर्धन राठौड़ पर आप का पलटवार, कहा- 'गूंगे गुड्डे' सांसद आप के बजाए राज्य हित के मुद्दे उठाएं

By

Published : Mar 1, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 9:44 PM IST

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र गुप्ता ने (Yogendra Gupta targeted BJP MP) भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर पलटवार किया है.

Yogendra Gupta targeted BJP MP,  Aam Aadmi Party targeted BJP MP Rajyavardhan Singh
सांसद राज्यवर्धन राठौड़ पर आप का पलटवार.

सांसद राज्यवर्धन राठौड़ पर आप का पलटवार.

जयपुर.आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग करने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर प्रदेश आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

बुधवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र गुप्ता ने पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए सांसद राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के गूंगे गुड्डे के समान सांसद आप पार्टी के नेताओं की बजाए राज्य के हित और अडानी के मुद्दे को केंद्र में उठाएं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो पार्टी कल तक महात्मा गांधी को चतुर बनिया करा देते थे, आज वह उन्हीं के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.

राठौड़ पर पटलवारः आप पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र गुप्ता ने बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह के आप पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप पर बोलने के बजाए ईआरसीपी सहित राज्य हित के मुद्दों को उठाएं . भाजपा के सांसद केंद्र सरकार के सामने राज्य हित के मुद्दों और अडानी जैसे मुद्दों को नहीं उठाते हैं और आप पर बयान देकर अपने नम्बर बढ़ाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश से 25 सांसद जीत कर सदन में गए हुए हैं, लेकिन इनमें से कोई भी सांसद राजस्थान को लेकर बात नहीं करता है. किसी की भी हिम्मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बोलने की नहीं है, वह सिर्फ टीवी में आने के लिए आम आदमी पार्टी पर कीचड़ उछाल सकते हैं.

पढ़ेंः बीजेपी ने मांगा दिल्ली सीएम का इस्तीफा, कहा- पूरे घोटाले में केजरीवाल शामिल

अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए हुई कार्रवाईः गुप्ता ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अडानी मुद्दे पर देश सरकार से जवाब मांग रहा है. सड़क से लेकर संसद तक जेपीसी जांच और इनकम टेक्स, ईडी और सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. इन सबसे से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार संस्थाओं का दुरूपयोग करते हुए देश के सर्व श्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार कर रही है. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में लगातार बन रही सरकार, पंजाब में विजय, दिल्ली MCD में विजय और देश के अन्य राज्यों में पार्टी को मिल रहे अपार जन समर्थन से बीजेपी बोखला गई है.

अब डर है तो सिर्फ आप आप सेःयोगेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुए, लाखों गरीब बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी जा रही है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में दिल्ली सरकार और मनीष सिसोदिया की प्रशंसा हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उसे पचा नहीं पा रही है. इसलिए सरकार ने रास्ता निकाला कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर इस शिक्षा क्रांती को रोक दिया जाए, लेकिन ये रुकेगी नहीं, बल्कि और आगे बढ़ेगी और दिल्ली की सरकार इसी प्रकार जनता की सेवा करती रहेगी. उन्होंने सवाल पूछा कि बीजेपी नेता बताएं कि अडानी सहित इन सब पर जांच कब होगी ?.

पढ़ेंः पंजाब में ​खालिस्तान के मामले पर बोले आप सांसद, अब हो रहा एक्शन, हम कर रहे कार्रवाई

राठौड़ ने यह कहा थाः बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे के बाद मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए आप पार्टी को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता में आने वाली पार्टी और उनके नेता अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी बदनाम कर रहे हैं . राठौड़ के इस बयान पर ही आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details