राजस्थान

rajasthan

बाल सुधार गृह में हंगामा: बाल अपचारियों ने नारेबाजी कर जताया विरोध, रविवार को भी मचाया था उत्पात

By

Published : Jun 5, 2023, 8:17 PM IST

राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह में बाल अपचारियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी हंगामा किया. आज उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. जबकि रविवार को बाल अपचारियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी.

ruckus in Child reform home in Jaipur
बाल सुधार गृह में हंगामा: बाल अपचारियों ने नारेबाजी कर जताया विरोध, रविवार को भी मचाया था उत्पात

जयपुर. राजधानी के बाल सुधार गृह में सोमवार को लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ. इससे पहले रविवार को बाल अपचारियों ने सुधार गृह में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान पुलिस पर भी हमला हुआ था. जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे. जबकि दो बाल अपचारियों ने खुद अपने हाथ पर चीरा लगा लिया था. सोमवार को भी बाल अपचारियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जयप्रकाश का कहना है कि सोमवार को बाल सुधार गृह में बाल अपचारियों ने चैनल गेट के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी की और विरोध जताया. इससे पहले रविवार को एक बाल अपचारी ने खुद के हाथ पर कूलर की पत्ती से चीरा लगा लिया था. बाल सुधार गृह के कर्मचारी और पुलिस का अस्पताल में उपचार करवाकर लौटे, तो पता चला कि एक अन्य बाल अपचारी ने भी खुद के हाथ पर चीरा लगा लिया था. बाल अपचारियों ने रविवार को बाल सुधार गृह में जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तक तोड़ दिए. इस संबंध में बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज की रिपोर्ट के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंःबाल गृह से फरार बाल अपचारियों में से 3 अपचारी दस्तयाब, 1 की तलाश जारी

2 जून को भाग गए थे दो बाल अपचारीः ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि 2 जून को बाल सुधार गृह से दो बाल अपचारी भाग गए थे. इसके बाद रविवार दिन में पुलिस ने मुआयना किया तो सुधार गृह में दो मोबाइल मिले. जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके विरोध में बाल अपचारियों ने पुलिसकर्मियों पर सब्जी से भरी बाल्टी फेंक दी और मोबाइल वापस नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी सुधार गृह के कर्मचारियों को दी.

पढ़ेंःबाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों को शराब और मादक पदार्थ पहुंचाते थे सुरक्षा गार्ड और केयरटेकर, चार गिरफ्तार

इसके बाद शाम को दो बाल अपचारियों ने अपने हाथ पर चीरा लगा लिया. पुलिस और सुधार गृह के कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले गए. इसी दौरान दूसरे बाल अपचारियों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की. हंगामे की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया. लेकिन हंगामा कर रहे बाल अपचारी नहीं माने और पुलिस पर हमला कर दिया. इससे थानाधिकारी समेत दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details