राजस्थान

rajasthan

RSS Sewa Sangam: राष्ट्रीय सेवा भारती का सेवा संगम 7 अप्रैल से जयपुर में, मोहन राव भागवत करेंगे उद्घाटन

By

Published : Mar 25, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 12:11 AM IST

राष्ट्रीय सेवा भारती का सेवा संगम 7 अप्रैल से जयपुर में होगा. इसका उद्घाटन सरसंघचालक मोहन राव भागवत करेंगे.

RSS Sewa Bharti Sewa Sangam from April 7 in Jaipur
RSS Sewa Sangam: राष्ट्रीय सेवा भारती का सेवा संगम 7 अप्रैल से जयपुर में, मोहन राव भागवत करेंगे उद्घाटन

सरसंघचालक मोहन राव भागवत करेंगे सेवा संगम का उद्घाटन

जयपुर.राष्ट्रीय सेवा भारती का सेवा संगम इस बार राजधानी जयपुर में होगा. 7 अप्रैल को सरसंघचालक मोहन राव भागवत इस संगम का उद्घाटन करेंगे. 1 हजार से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के 4 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि सहभागिता निभाएंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने शनिवार को सेवाभारती मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि सेवा भाव के उद्देश्य से ये संगम हो रहा है.

9 मार्च को हुई शुरुआतःशिवलहरी ने बताया कि हर 5 वर्ष में सेवा संगम का आयोजन किया जाता है. जयपुर में होने वाली सेवा संगम की शुरुआत 9 मार्च को केशव विद्यापीठ जामडोली में भूमि पूजन के माध्यम से की जा चुकी है. पहला सेवा संगम वर्ष 2010 में बेंगलूरु में आयोजित किया गया था. वर्ष 2015 में दूसरा सेवा संगम नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ था. शिवलहरी ने बताया कि सेवा भारती का प्राथमिक लक्ष्य सभी को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार से जोड़ना है. हर व्यक्ति आत्मनिर्भर हो, तभी हम आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य के बीच कड़ी से कड़ी जोड़ कर एक तालमेल के साथ एक समृद्ध भारत का निर्माण करना होगा. उसी दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.

पढ़ें:आरएसएस और सेवा भारती ने शुरू की कोविड रेस्पॉन्स टीम, ऐसे करेंगे मदद

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावाः शिवलहरी ने कहा कि जयपुर में होने जा रहे सेवा संगम में सेवा भारती देश भर में महिलाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है. देश में किस तरह से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सकता है. उसको लेकर अलग-अलग तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हैदाराबाद में रन फॉर गर्ल चाइल्ड और किशोरी विकास जैसे कार्यक्रमों को प्रमुख रूप से पहल के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 महामारी के अशांत समय के दौरान चिकित्सा, भोजन सहित अन्य उपलब्ध कराकर आमजन को सहायता दी.

Last Updated : Mar 26, 2023, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details