राजस्थान

rajasthan

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- राजस्थान में जंगलराज, कोई नहीं है सुरक्षित

By

Published : Dec 30, 2022, 1:52 PM IST

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश (Jungle Raj in Rajasthan) की गहलोत सरकार व पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान अपराध में पहले पायदान पर है. यहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. जिसकी बानगी ही है कि अब विधायक और सांसद भी यहां सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की आप खुद ही कल्पना कर सकते हैं...

Hanuman Beniwal attacked on Gehlot government
Hanuman Beniwal attacked on Gehlot government

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का गहलोत सरकार पर प्रहार

जयपुर.आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के जालूपुरा स्थित उनके (Hanuman Beniwal attacked on Gehlot government) निवास पर हुई चोरी की घटना पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. पूरे राजस्थान में जंगलराज कायम है. उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं तो दूसरी ओर भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. मौजूदा स्थिति यह है कि यहां अब आम आदमी तो छोड़िए विधायक और सांसद भी सुरक्षित नहीं हैं.

बेनीवाल ने उनके मकान में चोरी की घटना पर कहा कि उनका जयपुर के जालूपुरा में निवास है, जहां वो पिछले 15 सालों से रह रहे हैं. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि उस मकान में एक, (Hanuman Beniwal targets commissioner of Jaipur) दो नहीं, बल्कि दस ताले तोड़ दिए गए. उन्होंने कहा कि चोरों ने जिस तरह से उनके मकान में तोड़फोड़ की, वो यह साबित करने को काफी है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का नहीं कम हो रहा संकट! भिड़े पूर्व सांसद और विधायक...बात अंगुली और मुंह तक पहुंची

बेनीवाल ने आगे जयपुर कमिश्नर पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट से 200 मीटर की परिधि में जंगलराज जैसे हालात हैं, जहां चोर एक सांसद और पार्टी प्रमुख के निवास से सामान व कागजात उड़ा ले जाते हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बेनीवाल ने कहा कि यह कोई (Hanuman Beniwal attacked on Gehlot government ) नई घटना नहीं है. इससे पहले उनकी पार्टी से विधायक इंदिरा बावरी की गाड़ी से मोबाइल चोरी हुई थी. साथ ही विधायक नारायण बेनीवाल की तो गाड़ी ही चोर उठा ले गए थे.

बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान अपराध में पहले पायदान पर है. इसके इतर उन्होंने जयपुर कमिश्नर पर भी जमकर निशाना साधा. कमिश्नर (Commissioner Gehlot busy in saving government) पर आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को कमिश्नर लगा रखा है, जो 4 साल से सरकार बचाने में लगा है.

बेनीवाल ने कहा कि दुर्भाग्य इस बात की है कि कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर जो भी हैं, उन्होंने उनसे अब तक बात तक नहीं की है. खैर, पुलिस नए साल की मौज मस्ती में मशगूल है. उधर, हरीश चौधरी के मसले पर बेनीवाल ने कहा कि हर कोई जानता है कि हरीश चौधरी के पॉलिटिकल पापा कौन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details