जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से ही बारिश देखने को मिली. आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 18 जिलों में मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई है. इसके साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश में आज यानी शनिवार को करीब 18 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट है. बारिश के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की भी संभावना है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वही दौसा और धौलपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 38.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.1 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 38.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 37 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें राजस्थान में तूफानी बारिश से 14 मौत, टोंक में 12 लोगों ने गंवाई जान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. 28 और 29 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज शनिवार को जयपुर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक समेत आसपास के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहे परंतु पेड़ों के नीचे शरण न लें.