राजस्थान

rajasthan

Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम, इस दिन से फिर शुरू होगा शीतलहर का दौर

By

Published : Jan 11, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 11:19 AM IST

राजस्थान में मकर संक्रांति तक लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत (Rajasthan Weather Update) मिलेगी. विभाग की मानें तो अभी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. लेकिन 14 जनवरी के बाद एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

जयपुर.प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत (Rajasthan Weather Update) मिली है. प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बावजूद राजस्थान में विभिन्न जगह पर अभी सर्दी का सितम जारी है. कई जगहों पर कोहरा छाए रहने से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार मकर सक्रांति तक लोगों को तेज सर्दी से राहत मिलेगी. मकर सक्रांति तक इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है. 14 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा. तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी. जनवरी के पहले सप्ताह में मावठ नहीं हुई है. आगामी 7 दिनों के दौरान मावठ के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. 15 जनवरी से उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों में आने लगेगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी. राजस्थान समेत पूरे मध्य भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा.

पढ़ें-ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द से कैसे बचें व सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से

न्यूनतम तापमान-प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 11 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.9 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस.

फलौदी में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 15.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.

पढ़ें-एक कप कॉफी का जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स जानें..

तापमान में बढ़ोतरी की संभावना- मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश में किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. प्रदेश में कहीं पर भी शीतलहर को लेकर अभी कोई अलर्ट नहीं है.

13 जनवरी को इन जिलों में अलर्ट- मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम ने 14 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर एक नया शीतलहर का दौर (Cold Wave in Rajasthan) शुरू होने की संभावना जताई है. 13 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 13 जनवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर और अलवर के लिए घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details