राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में बढ़ने लगी ठिठुरन, कई जगह पर कोहरे से वाहन चालकों को हो रही परेशानी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 9:11 AM IST

Rajasthan Weather Forecast, राजस्थान में ठंड के कारण ठिठुरन बढ़ने लगी है. कई जगहों पर कोहरे से वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Rajasthan Weather Forecast
Rajasthan Weather Forecast

जयपुर. प्रदेश में बारिश होने से अब सर्द हवाएं भी चलने लगी हैं. सुबह-शाम गलन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है. हालांकि, इस बार सर्दी देरी से शुरू हुई है. सुबह वाहनों और फसलों पर ओस की बूंदें नजर आने लगी हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, इस बार नवंबर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे नहीं गया. बारिश और ठंडी हवा चलने के बावजूद प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री तक पहुंचा है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं. कई जगह पर कोहरा छाया हुआ नजर आया. अल सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहनों की लाइट जलाकर चलाते हुए नजर आए. तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. दिसंबर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है.

पढ़ें :राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, बारिश के बाद अब सर्दी में होने लगी तेजी, कई जगह छाया कोहरा

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 23.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 20.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 23.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 24.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 23.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 25 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 22.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 23 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 22.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 22.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 24 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 24.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.

वहीं, जोधपुर में 25.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 26.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 24.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 24.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 25 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 25.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 23 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 23 डिग्री सेल्सियस, बारां में 21.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 24.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 26.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 24.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 24 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 13.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 13 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 14.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 17 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 13.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 13.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 15.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 15 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 15.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 16.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 10.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 13.6 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ़ गई, तापमान भी काम हुआ है. आगामी दिनों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, कोहरा छाए रहने की संभावना है. तापमान में गिरावट होने से आगामी दिनों में सर्दी में भी तेजी देखने को मिलेगी. पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 10.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम अधिकतम तापमान भीलवाड़ा में 20.6 डिग्री और सिरोही में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details