राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: बारिश की गतिविधियां बंद, मौसम शुष्क रहने की संभावना

By

Published : Oct 11, 2022, 2:23 PM IST

राजस्थान में आज से बारिश की गतिविधियां बंद हो गई है. मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो प्रदेश के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

जयपुर.प्रदेश में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. मंगलवार से बारिश की गतिविधियां बंद हो गई है. आज से मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से ही धूप देखने को मिल रही है. हालांकि कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. बारिश की गतिविधियों में विराम लगने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

प्रदेश में बारिश होने से प्रदेश के बांधों में भी जलस्तर बढ़ गया है. बेमौसम हुई बारिश ने पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर कहर बरपाया है. जयपुर, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, कोटा और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है. कई जगहों पर किसानों की फसलें बर्बाद हो गई.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 25 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.5 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- मंत्री सुभाष गर्ग ने ऐसे किया जलभराव क्षेत्र का दौरा, दुकान लगाने की छूट के दिए निर्देश

श्रीगंगानगर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 28.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 27.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार से बारिश की गतिविधियों पर विराम लग गया है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है. राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आगामी दिनों में आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details