राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना, जानिए अगले दो दिन कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2023, 11:33 AM IST

Monsoon in Rajasthan, 3 से 4 दिसंबर को एक और नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इससे प्रदेश में बादल छाए रहने की संभावना है. उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस बार सर्दी का जोर कम रहेगा.

rajasthan mausam update
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. 3 और 4 दिसंबर को बारिश होने के साथ ही बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच प्रदेश में कई जगहों पर आसमान में बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. अल सुबह घना कोहरा भी देखने को मिला है. बारिश होने से तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 3 से 4 दिसंबर को एक और नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इससे प्रदेश में बादल छाए रहने की संभावना है. उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार है. मौसम केंद्र नई दिल्ली के मुताबिक राजस्थान में दिसंबर माह में सर्दी का असर कम देखा जाएगा. राजस्थान के सभी हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावनाएं जताई गई हैं. बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में तापमान पूर्वी राजस्थान की तुलना में ज्यादा रह सकता है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिसंबर में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तूफान भी ज्यादा बन रहे हैं.

नवंबर में 98 फीसदी अधिक बारिश :राजस्थान में नवंबर महीने में बारिश सामान्य से 98 फीसदी अधिक हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में इस बार 9.9 एमएम बारिश हुई है, जबकि औसत बारिश 5 एमएम होती है. नवंबर में सबसे कम तापमान 30 दिसंबर को माउंट आबू में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सीकर के फतेहपुर में 23 नवंबर को 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया था. प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान औसत से नीचे रहा है.

प्रदेश में ये रहा अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 23.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 23 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 23.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 23.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 22.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 24 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 20.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 19.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 23 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 25.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 27 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 24.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 23.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 23 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 23 डिग्री सेल्सियस, बारां में 22.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 22.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 24.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 27.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 23.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 25.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 24 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें :राजस्थान में मौसम ने बदली 'करवट', कई जगह पर हल्की बारिश और कोहरा छाए रहने की संभावना

प्रदेश में ये रहा न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान कुछ इस तरह रहा. अजमेर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 15.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 17.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 16.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 15.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 13.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 18.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 15 डिग्री सेल्सियस, बारां में 19 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 19.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 10.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 11.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 18.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें :माउंट आबू में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

इस बीच प्रदेश में सर्द हवाएं भी चलने लगी हैं. सुबह-शाम गलन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है. हालांकि इस बार सर्दी देरी से शुरू हुई है. सुबह वाहनों और फसलों पर ओस की बूंदें नजर आने लगी हैं. अल सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चालक हेडलाइट जलाकर वाहन चलाते नजर आए. शनिवार को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर समेत अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया रहा.

पढ़ें :ठंड, बरसात और ओस रबी फसलों के लिए वरदान, किसानों को राहत

दिसंबर में नहीं पड़ेगी कड़ाके की सर्दी : मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर में कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ेगी. प्रदेश में इस बार सर्दी का जोर कम रहेगा. जयपुर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा रहने से सर्दी कम रहेगी. तीन-चार दिसंबर को नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार है. बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट होने से दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में सर्दी बढ़ने की संभावना है. हालांकि शीतलहर का प्रभाव कम रहने से तापमान औसत से अधिक रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 10 सालों की बात की जाए तो पांच बार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया था. वर्ष 2013, 2014, 2015, 2019 और 2020 में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, लेकिन इस बार दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक ठंड कम रहने का अनुमान बताया गया है. उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम रहने पर या फिर पूर्वी हवाओं का कम ठंडा रहने पर औसत तापमान अधिक रहता है और सर्दी कम पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details