राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Vidhan Sabha : विधायक पूराराम बोले- नए जिलों की जगह प्रदेश को दो राज्य बना दें CM

By

Published : Mar 14, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 8:18 PM IST

राजस्थान विधानसभा में विधायक पूराराम चौधरी ने नए जिलों की जगह दो राज्य बनाने (Puraram Chaudhary on New District demand) का फार्मूला दिया है.

Puraram Chaudhary Formula to make two states
विधानसभा में विधायक पूराराम चौधरी

विधानसभा में बोले विधायक पूराराम

जयपुर.प्रदेश में नए जिलों की मांग के बीच भाजपा के भीनमाल से विधायक पूराराम चौधरी ने सीएम गहलोत को जिलों की जगह दो राज्य बनाने का फार्मूला दिया है. विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा भीनमाल जिला बने. इससे हमारे क्षेत्र से आने वाले मंत्री सुखराम बिश्नोई नाराज हो जाते हैं. पूराराम चौधरी ने कहा कि ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह मरू प्रदेश के नाम से राजस्थान में दूसरा राज्य ही बना दें, ताकि जिलों को लेकर चल रही माथा फोड़ी ही समाप्त हो जाए.

धारीवाल कभी बूढ़े नहीं होते : पूराराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर संभाग से आते हैं. जोधपुर संभाग को ही मरू प्रदेश बना दिया जाए तो नए जिलों की मांग अपने आप ही समाप्त हो जाएगी. पूराराम चौधरी ने विधानसभा में कहा कि जब मैं नया-नया चुनाव जीत कर आया था तब भी शांति धारीवाल इस सदन के सदस्य थे. वह आज भी विधानसभा में एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल तो अगली बार फिर चुनाव जीत कर आ जाएंगे, क्योंकि धारीवाल कभी बूढ़े नहीं होते.

पढ़ें. Special : राजस्थान में नए जिले बनाने को लेकर बड़ा फैसला संभव, लेकिन ये हैं चुनौतियां

राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस और अन्य दल करीब 60 से ज्यादा तहसील को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. इनमें कोटपूतली, फलोदी, बालोतरा, डीडवाना, नीम का थाना के साथ ही फुलेरा, विराटनगर, सीकर, शाहपुरा, फतेहपुर शामिल हैं. राजस्थान विधानसभा में विधायकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 17 मार्च को नए जिलों की घोषणा का इंतजार है. ऐसे में सरकार पर भी दबाव है कि वह किसे जिला बनाएं और किसे नहीं.

Last Updated : Mar 14, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details