राजस्थान

rajasthan

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 15, 2022, 1:22 PM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

कोटा में लड़की को मिला प्यार में धोखा! प्रेमी पर लगाया रेप का आरोप...पुलिस बोली लिव-इन का मामला

कोटा के महावीर नगर थाने में युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा दे गुमराह करने का आरोप लगाया (Rape Allegation in Kota) है. वहीं, हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया. पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा के मुताबिक आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उन्होंने इस मामले को लिव इन रिलेशनशिप का बताया.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर नहीं होगा चुनाव, आलाकमान करेगा तय

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चुनाव (Rajasthan Congress President Election) नहीं होगा. पीसीसी अध्यक्ष को लेकर नियुक्ति का अधिकार कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा जाएगा. वहीं, इस चुनाव के लिए 17 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन जयपुर आ रहे हैं.

अब राजस्थान के पीआरओ संजय निरुपम को हटाया, सचिन पायलट हैं इसकी वजह, जानें क्यों

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच में संजय निरुपम को राजस्थान पीआरओ की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. यह जिम्मेदारी एपीआरओ राजेंद्र कुम्पावत को दी गई है. जानिए निरुपम को क्यों हटाया गया.

भावुक हुए पूनिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर पूरे किए 3 साल...ट्विटर पर जताया आभार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ सतीश पूनिया के 3 वर्ष पूरे हो गए (3 years of Satish Poonia) हैं. इस अवधि के अपने संस्मरणों को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया. बुधवार देर रात पूनिया ने लंबी चौड़ी भावुक पोस्ट ट्विटर पर डाली.

Rain Alert in Rajasthan: गर्मी और उमस से मिली राहत, आज इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में बारिश होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज 20 जिलों में बारिश की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) जताई है. वहीं, 16 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी.

International Day of Democracy 2022: 'देश का लोकतंत्र खूबसूरत लेकिन अधिकारों के लिए अभी भी लड़ना पड़ता है'

इस साल, 15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की 15वीं वर्षगांठ है. लोकतंत्र को मजबूत करने और इसके मूल्यों और सिद्धांतों को उजागर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस दुनिया भर में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.

Jaipur Murder Mystery: मौत के 3 महीने बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला, मोबाइल ने बताया हत्यारा कौन!

राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में युवक की मौत के 3 महीने बाद हत्या की रिपोर्ट लिखवाई गई (Report filed after 3 months of death). खास बात ये कि मोबाइल ने आरोपी का नाम बताया है! लोकेश की हत्या 11 जून को हुई थी और 14 सितम्बर को हत्या का मामला दर्ज कराया गया (Jaipur Murder Mystery).

Fuel Surcharge In Rajasthan: बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा फ्यूल सरचार्ज का करंट, भाजपा ने लिया अडाणी का नाम!

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर सिक्योरिटी राशि की वसूली के बाद अब फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge In Rajasthan) के नाम पर 7 पैसे प्रति यूनिट तक की वसूली का करंट डिस्कॉम देने वाला है. इससे फर्म की अगले 5 साल में तगड़ी कमाई होगी. अब इस मुद्दे पर सियासत होने लगी है. भाजपा ने प्रदेश सरकार के इस मूव की निंदा की है.

राजस्थान में लम्पी वायरस का कहर, सीएम गहलोत ने लोगों से की ये अपील

राजस्थान में गोवंश में लम्पी स्किन रोग का कहर (Lumpy Virus in Rajasthan) बरकरार है. सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से इस आपदा में सहयोग की अपील (CM Ashok Gehlot appeals) की है. गहलोत ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर इस गंभीर बीमारी से निपटने का लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें आमजन के सहयोग की जरूरत है.

सांगानेर खुली जेल से 12 दिन में दूसरा बंदी फरार, मामला दर्ज

जयपुर में सांगानेर खुली जेल से बुधवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक बंदी फरार (Prisoner Absconding from Sanganer open jail) हो गया है. बुधवार को रोल कॉल में हाजिर न होने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जेल प्रहरी ने मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details