राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Congress crisis Live : कांग्रेस आलाकमान ने धारीवाल और जोशी को दिया नोटिस

By

Published : Sep 26, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 6:27 PM IST

Rajasthan Congress crisis Live
Rajasthan Congress crisis Live

18:13 September 26

धारीवाल और जोशी को कारण बताओ नोटिस...

कांग्रेस विधायकों की पैरलल बैठक बुलाए जाने का मामला

कांग्रेस आलाकमान ने शांति धारीवाल और महेश जोशी को जारी किए नोटिस

संसदीयकार्य मंत्री है धारीवाल, महेश जोशी हैं मुख्य सचेतक

धारीवाल के निवास पर हुई थी गहलोत खेमे के विधायकों की बैठक

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं गए थे गहलोत खेमे के विधायक

प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने इसे बताया था अनुशासनहीनता

16:22 September 26

ये विधायक-मंत्री निकले धारीवाल के आवास से बाहर

मंत्री अशोक चांदना और रोहित बोहरा भी निकले धारीवाल के आवास से

विधायक रफीक खान और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ भी निकले धारीवाल के आवाज से

14:32 September 26

धारीवाल के बंगले पर फिर विधायक पहुंच रहे

जयपुर

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का बंगाल पर फिर विधायक पहुंच रहे

विधायक रफीक खान , चेतन डूडी , बलजीत यादव , आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ पहुंचे

बलवान पूनियां और भरोसी लाल जातव मुलाकात कर हुए रवाना

14:13 September 26

मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिल्ली के लिए हुए रवाना

मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिल्ली के लिए हुए रवाना

जाने से पहले बोले खड़गे -

मैंने सीएम को फोन करके मिलने के लिए बुलाया, ये कर्टसी कॉल था

यहां जो भी हुआ वो सब पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया जाएगा

पार्टी में अनुशासन होना चाहिए

पार्टी को मजबूत करने के लिए काम होना चाहिए

पार्टी में एकता भी होना चाहिए और इसके लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जो फैसला लेगी वो सभी को मानना होगा

14:05 September 26

गहलोत के मिले बिना दिल्ली रवाना हुए माकन

पर्यवेक्षक के रूप में जयपुर आए अजय माकन सीएम अशोक गहलोत से मिले बिना दिल्ली के लिए हुए रवाना

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीऑफ करने साथ गए

मल्लिकार्जुन और गहलोत की चल रही वार्ता

13:28 September 26

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे होटल

जयपुर - सीएम अशोक गहलोत पहुंचे होटल

ऑब्जर्वर अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के लिए पहुंचे होटल

13:14 September 26

राजेंद्र गुढ़ा का शांति धारीवाल पर निशाना

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जो कल शांति धारीवाल ने किया वह घोर अनुशासनहीनता में आता है

यह सब आलाकमान को आंख दिखाने वाली घटना है

वह कह रहे 102 विधायक में से 90 विधायक उनके साथ हैं लेकिन हम 40 विधायक तो अलग ही बैठे थे

फिर कहां से उनके पास 90 विधायक होंगे

जो लोग कल तक गांधी परिवार के नाम की दुआएं देते थे आज वह उन्हीं को आंख दिखा रहे हैं

कांग्रेस से टिकट नहीं मिले तो इनमें से कोई सरपंच का चुनाव भी नहीं जीत सकता

13:06 September 26

जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है- राजेंद्र गुढ़ा

विधायकों की बगावत पर क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौन स्वीकृति है

इस पर राजेन्द्र गुढ़ा ने दिया जवाब

बोले- इसका जवाब तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही दे सकते हैं

लेकिन मैं तो यह कहूंगा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है

12:30 September 26

कांग्रेस सरकार अल्पमत में है- गिर्राज सिंह मलिंगा

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा सरकार अभी अल्पमत में

आलाकमान को चाहिए जिन विधायकों ने दिए इस्तीफे उनके करें स्वीकार

करवाए मध्यावधि चुनाव ताकि पता चल जाए किसमें कितना दम

11:39 September 26

अशोक गहलोत के गुट विधायकों ने की है बगावत- बैरवा

सचिन पायलट गुट के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का बड़ा बयान

कहा-अशोक गहलोत के गुट विधायकों ने की है बगावत

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अदावत है

उसी का नतीजा यह बगावत है

11:14 September 26

बैरवा भी सचिन पायलट आवास पर मौजूद

खिलाड़ी लाल बैरवा भी मौजूद हैं सचिन पायलट के निवास पर

11:02 September 26

सचिन पायलट के घर पहुंचे विधायक वेद प्रकाश सोलंकी

सचिन पायलट के घर पहुंचे विधायक वेद प्रकाश सोलंकी

10:20 September 26

मलिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से कर रहे हैं चर्चा

जयपुर - पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे होटल मैरियट

मलिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से कर रहे हैं चर्चा

मौजूदा सियासी माहौल पर हो रही है चर्चा

Last Updated :Sep 26, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details