राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Mission 2023 : मल्लिकार्जुन खड़गे 23 अगस्त को आ सकते हैं जयपुर, 17 अगस्त से सभी पर्यवेक्षक शुरू करेंगे काम

By

Published : Aug 16, 2023, 4:14 PM IST

Congress Strategy in Rajasthan, राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 23 अगस्त को जयपुर आ सकते हैं. जबकि 17 अगस्त से प्रदेश के सभी लोकसभा पर्यवेक्षक काम शुरू करेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है कांग्रेस की रणनीति, यहां जमझिए...

Rajasthan Mission 2023
राजस्थान में कांग्रस की रणनीति

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 23 अगस्त को जयपुर दौरे पर आ सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मानसरोवर में बनने जा रहे नए भवन के शिलान्यास के लिए 23 अगस्त का समय मांगा गया है. खड़गे राजस्थान कांग्रेस को नए भवन के शिलान्यास के लिए समय दे देते देते हैं तो वे जयपुर में कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. खड़गे जयपुर आते हैं तो वह राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे और उन्हें जीत के गुर सिखाते नजर आएंगे. हालांकि, अभी प्रदेश कांग्रेस इस बात का इंतजार कर रही है कि खड़गे उन्हें 23 अगस्त का समय देते हैं या आगे का.

खड़गे आए तो 25 सितंबर 2022 के बाद होगा पहला दौरा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान कांग्रेस की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते हैं तो फिर 25 सितंबर के बाद उनका पहला राजस्थान दौरा होगा. आपको बता दें कि 25 सितंबर 2022 को राजस्थान में विधायक दल की बैठक करवाने के लिए तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अजय माकन के साथ पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा था, लेकिन विधायकों की नाराजगी और उनकी ओर से इस्तीफा दिए जाने के चलते खड़गे को उस समय खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. अब वही मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अगर खड़गे जयपुर आते हैं तो निश्चित है कि उनके जेहन में 25 सितंबर की घटना भी रहेगी.

पढे़ं :कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में नेताओं को सौंपी कमान, राजस्थान में मधुसूदन मिस्त्री वरिष्ठ पर्यवेक्षक तो शशिकांत सेंथिल होंगे ऑब्जर्वर

17 अगस्त को कांग्रेस के सभी लोकसभा के पर्यवेक्षक करेंगे बैठक : उधर राजस्थान कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव को देखते हुए बनाए गए 25 लोकसभा पर्यवेक्षक 17 अगस्त को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में बैठक करेंगे. इस दौरान हर लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल होंगे. लोकसभा पर्यवेक्षक राजस्थान में सरकार रिपीट कैसे हो और विधानसभा चुनाव में कौन चेहरा पार्टी को जीत दिला सकता है, इस पर मंथन शुरू कर देंगे. इसके साथ ही यही लोकसभा पर्यवेक्षक सभी विधानसभाओं में भी पर्यवेक्षक लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details