राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Live News : गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजस्थान रहा बंद, हत्याकांड के 30 घंटे बाद गोगामेड़ी की पत्नी ने दर्ज करवाई FIR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 7:44 PM IST

Rajasthan Live News 6 December 2023
Rajasthan Live News 6 December 2023

19:43 December 06

सुखदेव गोगामेड़ी के भाई श्रवण सिंह कर रहे हैं किसी भी समझौता वार्ता से इनकार

सुखदेव गोगामेड़ी के भाई श्रवण सिंह कर रहे हैं किसी भी समझौता वार्ता से इनकार. उन्होंने कहा कि अभी पूर्ण रूप से नहीं मांगी गई है मांगें

18:37 December 06

हत्याकांड के 30 घंटे बाद गोगामेड़ी की पत्नी ने दर्ज करवाई FIR

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ बोले, गोगामेड़ी मामले में बनी सहमती,अंतिम दौर की वार्ता शेष. वहीं, हत्याकांड के 30 घंटे बाद गोगामेड़ी की पत्नी ने दर्ज करवाई FIR. SIT की टीम पहुंची मौके पर.

17:08 December 06

गोगामेड़ी हत्याकांड पर राज्यपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री से की चर्चा, हालात की जानकारी दी

श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या का मामला. राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री से किया संवाद. गोगामेड़ी हत्याकांड से उपजे हालात के बारे में संवाद किया. राज्यपाल ने प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था के बारे में भी उन्हें विस्तार से जानकारी दी.

13:47 December 06

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में उदयपुर में जोरदार प्रदर्शन

उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर हंगामा

प्रदर्शनकारियों ने फेंके पत्थर

फिलहाल पुलिस ने संभाला मोर्चा

समाज के लोगें से की जा रही समझाइश

नेट सर्विस बंद किया गया

13:06 December 06

भीलवाड़ा में भी प्रदर्शन, बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेन

भीलवाड़ा में भी प्रदर्शन, बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेन

लोगों में बढ़ता जा रहा आक्रोश

सर्व समाज के आह्वान पर भीलवाड़ा जिला बंद

बंद के दौरान लोगों में देखने को मिला आक्रोश

बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेन

लोगों की मांग- हत्यारों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा

पुलिस जाप्ता तैनात

12:39 December 06

गोगामेड़ी हत्याकांड में राजपूत समाज का मांग पत्र

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड

राजपूत समाज का मांग पत्र

हत्यारों का एनकाउंटर

परिजनों का आजीवन सुरक्षा

सरकारी नौकरी

11 करोड़ आर्थिक मुआवजा

गोगामेड़ी को सुरक्षा क्यों नहीं दी, इसकी 15 दिन के भीतर हाईकोर्ट जज से जांच

परिजनों को हथियार का तुरन्त लाइसेंस

श्याम नगर SHO को हटाना

12:10 December 06

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में करौली बंद, कई संगठनों का समर्थन

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में करौली बंद, कई संगठनों का समर्थन

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी हत्याकांड मामला

राजपूत समाज और कई संगठनों ने करौली बंद को दिया समर्थन

करौली मंडरायल और टोडाभीम के बाजार बंद

प्राइवेट स्कूलों ने भी की बच्चों की छुट्टी

सर्वसमाज के युवाओं ने किया सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन

टोडाभीम में टायर जलाकर जताया विरोध

मौन धारण कर सुखदेव सिंह को दी नम आंखों से श्रृद्धांजलि

उग्र भीड़ ने सड़कों पर लगाए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे

करौली के राजपूत भवन में हुई सर्वसमाज के युवाओं की बैठक

जिला मुख्यालय और उपखंड मुख्यालयों पर राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ परिवार को सुरक्षा देने, आर्थिक मुआवजा और नौकरी देने की रखी मांग

11:27 December 06

गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में चाकसू बंद

गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में चाकसू बंद

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का विरोध

चाकसू में बंद को मिला पूर्ण समर्थन

निजी स्कूल्स-कॉलेज भी बंद में रहे शामिल

आवश्यक सेवाओं को रखा गया बंद से मुक्त

राजपूत समाज के आग्रह पर सर्व समाज ने सहयोग करते हुए बाजार बंद रखा और अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर जताया विरोध

कस्बे के अम्बेडकर सर्किल पर टायर जलाकर की नारेबाजी

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राजयपाल के नाम दिया ज्ञापन

10:57 December 06

सवाई माधोपुर में भी जोरदार विरोध-प्रदर्शन

सवाई माधोपुर में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

करणी सेना के लोगों ने सवाई माधोपुर बंद का किया आह्वान

बजरिया में जुलूस निकाल कर करवाया बाजार बंद

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद करणी सेने और राजपूत समाज में आक्रोश

10:13 December 06

उदयपुर में प्रदर्शन

उदयपुर में प्रदर्शन

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में उदयपुर में जोरदार प्रदर्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामला

उदयपुर में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है

उदयपुर की सेवा आश्रम चौराहे पर विरोध

बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के लोग, चौराहे को किया जाम

09:34 December 06

सुखदेव सिंह हत्याकांड में दोनों शूटर्स की हुई पहचान

गोगामेड़ी हत्या प्रकरण में दोनों शूटर्स की हुई पहचान

दोनों शूटर्स रोहित राठौड़ और नितिन फौजदार की हुई पहचान

राजस्थान पुलिस कर रही है तलाश

रोहित राठौड़ और नितिन की फोटो मिली जयपुर पुलिस को

फोटो के आधार पर दोनों की तलाश

वहीं नितिन है हरियाणा का रहने वाला

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्या प्रकरण

हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य पहुंचे धरना स्थल

मानसरोवर स्थित अस्पताल के बाहर दिया जा रहा धरना

आचार्य ने गहलोत सरकार पर साधा जमकर निशाना

समय रहते सुरक्षा दे देते तो आज ये दिन देखने को नहीं मिलता

हम सभी लोग परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए है

09:04 December 06

जोधपुर बंद, ट्रैफिक हुआ जाम

पता क्षेत्र में राजपूत समाज के लोगों ने शुरू किया बंद करवाना

सुबह से ट्रैफिक हुआ जाम

पुलिस का जाप्ता तैनात

समाज के लोग धीरे-धीरे नई सड़क की ओर बढ़ रहे हैं बंद के लिए

09:01 December 06

सिरोही हिल स्टेशन के तापमान में जबरदस्त गिरावट

न्यूनतम तापमान -1 डिग्री हुआ दर्ज

मंगलवार के मुकाबले 3 डिग्री की गिरावट हुई दर्ज

ठंडी हवाओं से छूटी धुजनी

लोग अलाव के सहारे सर्दी भगाने का कर रहे हैं जतन

इसलिए सीजन में पहली बार तापमान हुआ जमाव बिंदु के नीचे

08:23 December 06

Rajasthan Live News : गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजस्थान रहा बंद, हत्याकांड के 30 घंटे बाद गोगामेड़ी की पत्नी ने दर्ज करवाई FIR

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में हाड़ौती बंद

कोटा, बूंदी, झालावाड़ व बारां जिले में स्कूल कॉलेज सहित बाजार बंद की घोषणा

राजपूत सहित अन्य समाज भी विरोध में उतरे

व्यापारिक प्रतिष्ठानों से की गई है बंद रखने की अपील

दूसरी तरफ एहतियातन पुलिस ने भी हर चौराहे और मुख्य जगहों पर तैनात किया है जाप्ता

Last Updated : Dec 6, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details