राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Live News : जयपुर में युवती पर कार चढ़ाकर की गई हत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 8:32 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 2:22 PM IST

Rajasthan Live News 26 December 2023
Rajasthan Live News 26 December 2023

14:22 December 26

जयपुर में हत्या की वारदात

जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की बताई जा रही घटना. क्लब से निकली थी युवती. आरोपी हुआ फरार. मूलतः मध्यप्रदेश की रहने वाली बताई जा रही मृतका. जयपुर में रहकर इवेंट का करती थी काम. तथाकथित दो अलग-अलग कपल्स में हुआ था झगड़ा. झगड़ा ज्यादा बढ़ने के बाद वारदात को दिया गया अंजाम.

10:50 December 26

गिरफ्तारी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े लोग

जयपुर में 8 से अधिक लोग चढ़े पानी की टंकी पर. नेक्सा कंपनी ठगी से पीड़ित हैं सभी. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े. सहकार मार्ग पीएचईडी की पानी की टंकी पर चढ़े लोग. सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस की टीम पहुंची मौके पर. पीड़ितों से समझाइश जारी.

08:42 December 26

सीएम भजनलाल का श्रीकरणपुर में जनसभा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जाएंगे गुरुद्वारा साहिब. सुबह 9 बजे राजापार्क स्थित गुरुद्वारा साहिब जाएंगे सीएम भजनलाल. बाल दिवस पर गुरुद्वारा में टेकेंगे मत्था. 11 बजे श्रीकरणपुर के लिए रवाना होंगे सीएम भजनलाल. श्रीकरणपुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित. सुबह 11 बजे विशेष विमान से होंगे रवाना. दोपहर 2 बजे श्री करणपुर के धानमंडी में करेंगे जनसभा को संबोधित. शाम 5:30 बजे जयपुर लौटेंगे सीएम भजनलाल शर्मा.

08:25 December 26

राजस्थान में सर्दी का सितम

सिरोही जिलेभर में ठिठुरन का दौर जारी. हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान में हुई गिरावट. न्यूनतम तापमान 0 डिग्री हुआ दर्ज. तापमान में गिरावट से स्थानीय लोगों की दिनचर्या में पड़ा असर. वहीं, माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का जमकर उठा रहे हैं लुत्फ.

Last Updated :Dec 26, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details