राजस्थान

rajasthan

मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई दिग्गज आज आखिरी दिन दाखिल करेंगे नामांकन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 10:49 AM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई दिग्गज नेता सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदेश में अब तक 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं.

last day of nomination  in rajasthan election
नामांकन का आज आखिरी दिन

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन भी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई दिग्गज नेता आज ही नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदेश में शनिवार तक 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. रविवार को अवकाश के कारण नामांकन नहीं हो पाया था. नामांकन के बाद बागियों की असल संख्या सामने आएगी. साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से बागियों की मान-मनुहार का सिलसिला भी तेज हो जाएगा. 9 नवम्बर तक नाम वापसी होनी है, उसके बाद तस्वीर साफ होगी कि कौन-कौन और कितने उम्मीदवार मैदान में हैं.

सीएम गहलोत आज करेंगे नामांकन दाखिल : बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होगा. नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है. ऐसे में आज ही प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में नामांकन दाखिल कर रहे हैं. जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सीएम अशोक गहलोत नामांकन दाखिल करेंगे.

गहलोत जोधपुर कलेक्ट्रेट में शुभ मुहूर्त में करीब 11:15 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद सीएम गहलोत के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरड़े उम्मेद स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. गहलोत के अलावा गिर्राज सिंह मलिंगा, उपेन यादव, शांति धारीवाल, जाहिद खान व भाजपा से बागी हुए कैलाश मेघवाल निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.

पढ़ें :राजस्थान का चुनावी माहौल परवान पर, शाह-खड़गे आज मारवाड़ में

अब तक 1079 उम्मीदवारों ने किया नामांकन : बता दें कि 30 अक्टूबर से शुरू हुई नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में प्रदेश में शनिवार तक 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. रविवार को अवकाश के कारण नामांकन नहीं हो पाया था. पहले दिन यानी 30 अक्टूबर को 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. दूसरे दिन 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. तीसरे दिन 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए. चौथे दिन राज्य में 105 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 151 उम्मीदवारों ने 195 नामांकन पत्र दाखिल किए. पांचवें दिन राज्य में 166 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 294 उम्मीदवारों ने 424 नामांकन पत्र भरे. छठे दिन 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए थे.

9 को होगी तस्वीर साफ :बता दें कि 30 अक्टूबर को शुरू हुई नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 6 नवम्बर यानी सोमवार तक रहेगी. इसके बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवम्बर को की जाएगी. 9 नवंबर तक अभ्यर्थी नामांकन वापस ले सकते हैं. 9 नवम्बर को शाम को तस्वीर साफ होगी कि कितने उम्मीदवार मैदान में हैं. पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details