राजस्थान

rajasthan

rajasthan corona update: बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्या, प्रदेश में 498 नए केस आए, 3 मरीजों की मौत

By

Published : Apr 26, 2023, 10:18 PM IST

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. बुधवार को कुल 8340 सैंपल लिए गए. जिसमें 498 संक्रमित पाए गए. अब पूरे प्रदेश में कुल 3440 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि बाड़मेर, भरतपुर व दौसा में 1-1 मरीजों की मौत हो गई. वहीं बुधवार को 604 मरीज रिकवर भी हुए.

rajasthan corona update
बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्या, प्रदेश में 498 नए केस आए, 3 मरीजों की मौत

जयपुर.राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ने लगे हैं. बुधवार को प्रदेश में 8340 सैंपल लिए गए. इनमें से 498 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके चलते अब प्रदेश में कुल 3440 एक्टिव केस हो गए हैं. दूसरी ओर बाड़मेर, भरतपुर और दौसा में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत होने से भय का माहौल बन गया है. राजधानी जयपुर में एक बार फिर एक ही दिन में नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार जा पहुंचा.

ये भी पढ़ेंःAjmer Corona Update: बढ़ते केस देखकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट, दो मरीजों की हालत गंभीर

जयपुर में एक दिन में मिले सर्वाधिक संक्रमितः हल्की राहत देने के बाद कोरोना ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से हर दिन पॉजिटिव मरीजों के बढ़े हुए आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राजस्थान में 498 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 110 मरीज सामने आए. इसके अलावा अजमेर में 41, अलवर में 16, बांसवाड़ा में 21, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 37, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 26, बूंदी में 3, चित्तौड़गढ़ में 38, चूरू में 1, दौसा में 8, डूंगरपुर में 1, श्रीगंगानगर में 16, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 6, झालावाड़ में 3, झुंझुनू में 8, जोधपुर में 35, कोटा में 3, नागौर में 23, पाली में 21, प्रतापगढ़ में 6, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 5, सीकर में 10, सिरोही में 3, टोंक में 3 और उदयपुर में 46 नए पॉजिटिव मरीज मिले है.

बुधवार को रिकवर हुए 604 मरीजःपिंक सिटी में अगर कुल एक्टिव केस की बात करें तो सर्वाधिक 881 कोरोना पॉजिटिव मौजूद हैं. इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, नागौर, पाली और उदयपुर में भी ये आंकड़ा 100 के पार है. गनीमत ये है कि रिकवरी रेट भी बढ़ा है. बुधवार को 604 मरीज रिकवर हुए. वहीं करौली में 324 सैंपल लिए गए. जिनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया. वहां कोरोना का फिलहाल एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details