राजस्थान

rajasthan

आज से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का राजस्थान में टिकट को लेकर महामंथन, गौरव गोगोई और दोनों सदस्य पहुंचे जयपुर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 6:35 AM IST

आज से 31 अगस्त तक कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों के नामों पर महामंथन करेगी. इसके लिए राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और अन्य सदस्य बीते रविवार को जयपुर पहुंच चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर. विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए योग्य प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस पार्टी राजस्थान में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. जिताऊ प्रत्याशियों के चयन को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश इलेक्शन कमेटी तक एक-एक प्रत्याशी से व्यक्तिगत मुलाकात कर चुकी है. अब आज से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के टिकट चयन को लेकर सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया यानी स्क्रीनिंग कमेटी का काम शुरू हो जाएगा.

गौरव गोगोई की अध्यक्षता में बनाई गई राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी जयपुर पहुंच चुकी है, जो आज यानी सावन के आखिरी सोमवार से अपना काम शुरू कर देगी. स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन गौरव गोगोई, सदस्य गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त अगले 4 दिन तक राजस्थान में ही रहेंगे. आज 28 अगस्त सोमवार को जयपुर के कांग्रेस वार रूम में 11 बजे से कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राजस्थान पोलिटिकल अफेयर कमेटी और प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे. जो टिकटो को लेकर किए गए मंथन की जानकारी स्क्रीनिंग कमेटी को देंगे.

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : एक साथ टिकट मांगने हवामहल पहुंचे मंत्री महेश जोशी और बेटे रोहित, पार्षद उम्रदराज ने खोला विधायक रफीक खान के खिलाफ मोर्चा

इसके बाद कल यानी मंगलवार 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कांग्रेस वार रूम में अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी चर्चा करेगी. आगामी 30 अगस्त अर्थात रक्षाबंधन के दिन भरतपुर, जोधपुर, कोटा और पाली संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ वार रूम में चर्चा होगी. जिसमें टिकटार्थी भी शामिल होंगे. वहीं आगामी 31 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के लिए उदयपुर पहुंचेगी जो उदयपुर में दोनों संभाग के प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात कर टिकट के लिए योग्य प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करेंगे.

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा विधायकों का कांग्रेस पर आरोप, कहा- सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फंड भेजना सीएम गहलोत की मजबूरी

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details