राजस्थान

rajasthan

MP CP Joshi Controversy : भाजपा सांसद जोशी ने राष्ट्रपति को शबरी तो PM मोदी को बताया राम, कही ये बात

By

Published : Feb 7, 2023, 8:06 PM IST

लोकसभा में मंगलवार को बोलते हुए सांसद सीपी जोशी ने (MP CP Joshi Controversy) राष्ट्रपति को शबरी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीराम बताया.

CP Joshi in Lok Sabha
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी

लोकसभा में बोलते चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी

नई दिल्ली/जयपुर. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान बोलते हुए भाजपा सांसद सीपी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शबरी तो पीएम नरेंद्र मोदी को श्रीराम बता दिया. लोकसभा में बोलते हुए सांसद जोशी ने कहा कि जैसे त्रेता युग में माता शबरी प्रभु श्रीराम का स्वागत करने के लिए आतुर थीं, ऐसा ही नजारा हमने संयुक्त सत्र में देखा है.

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सांसद जोशी ने कहा कि जैसे त्रेता युग में माता शबरी प्रभु श्रीराम का स्वागत कर रही थीं, तो अभी जब राष्ट्रपति संसद में प्रवेश कर रही थीं, तब ऐसा लग रहा था कि प्रभु श्रीराम माता शबरी का स्वागत करने के लिए संसद के द्वार पर खड़े हैं. सांसद ने पीएम मोदी के कामकाज की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक सामान्य नागरिक से प्रधानमंत्री तक शासक के रूप में नहीं, प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें :Maharana Pratap Tourist Circuit: मेवाड़ के ऐतिहासिक स्थलों को प्रताप सर्किट के तहत किया जाए विकसित: दीया कुमारी

वे खुद को प्रधानसेवक के रूप में मानकर गर्व की अनुभूति करते हैं. तब ये लगता है कि मातृभूमि और मातृभाव से भरा कोई व्यक्ति है जो भारत की सेवा के लिए संलग्न है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चरेयवती-चरेयवती के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए साहसिक निर्णय के साथ इस भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए निकल पड़े हैं.

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी दूरदर्शिता से प्लान बनाकर इस देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. भाजपा सांसद जोशी ने कहा कि दुनिया में जिन देशों का सकल घरेलू उत्पाद में 85 प्रतिशत भागीदारी है, जो वैश्विक व्यापार में 75 प्रतिशत भागीदारी रखते हैं, ऐसे जी 20 देशों की अध्यक्षता करने का अवसर भारत को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details