राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान के चुनावी नतीजों से पहले मायावती का पैगाम, इस बार नहीं दोहराएंगे गलती

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 9:36 PM IST

Rajasthan Assembly Election Result 2023: बहुजन समाज पार्टी ने फिर से राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों से पहले अपनी मजबूत मौजूदगी का दावा किया है. बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने पार्टी की सुप्रीमो मायावती के पैगाम को लेकर एक वीडियो भी जारी किया. पार्टी ने 18 से 20 सीटों पर अपनी मजबूत स्थिति का दावा किया है.

BSP chief Mayawati
बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी सुप्रीमो मायावती का सुनाया पैगाम

जयपुर. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के गठन में 2018 और 2008 में बहुजन समाज पार्टी से आये विधायकों का साथ काफी अहम रहा था. ऐसे में इस बार भी जब एग्जिट पोल के नतीजे चुनावी रण में अस्पष्ट तस्वीर को बयां कर रहे हैं. अब राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नतीजों के ऐलान में कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. इसके पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के बयान वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्होंने मायावती के पैगाम का जिक्र करते हुए आने वाली सरकार के गठन में बसपा की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया है. बाबा ने दावा किया है कि उनके प्रत्याशी इस बार भी मजबूती के साथ मुकाबले में हैं और नतीजों के बाद बसपा के प्रत्याशी जीत का जश्न मनाएंगे. पर इस दफा यह प्रत्याशी 2008 और 2018 वाली गलती को नहीं दोहराएंगे.

बिना शर्त नहीं देंगे समर्थन-मायावती: बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह ने दावा किया है कि राजस्थान में 2008 और 2018 में उनकी पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया था. इसके बावजूद गहलोत की शह पर उनकी पार्टी के सभी विधायकों ने दल-बदल कर बसपा की विधानसभा में मौजूदगी को सिफर बना दिया था. पार्टी ने माना है कि सत्ताधारी पार्टी की ओर से मिले मंत्री पद के ऑफर के कारण ऐसा हो पाया था, इसलिए अबकी बार नतीजों के आने के बाद पार्टी किसी भी सूरत में बिना शर्त के किसी भी दल को अपना समर्थन नहीं देगी. बाबा ने यह भी कहा कि इस बार शर्त के तहत उनकी पार्टी जीतकर आने वाले विधायकों के लिए डिमांड में मंत्री पद की मांग करेगी. बसपा ने 18 से 20 सीटों पर अपनी मजबूत स्थिति का दावा किया है.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतगणना कल, 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, तैयारियां पूर्ण

इन सीटों पर मुकाबले में बीएसपी के प्रत्याशी:बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रदेश की एक दर्जन के करीब सीटों पर प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए चुनौती बने हुए हैं. इन सीटों में ज्यादातर पूर्वी राजस्थान से जुड़ी हुई है. खास तौर पर भरतपुर जिला मुख्यालय, नगर, नदबई, डीग-कुम्हेर, धौलपुर, बाड़ी, करौली, सपोटरा, किशनगढ़ बास, खेतड़ी, सादुलपुर (राजगढ़), लाडनूं, मसूदा और सांचौर प्रमुख हैं.

Last Updated :Dec 2, 2023, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details