राजस्थान

rajasthan

आमेर: शिला माता मेले की तैयारियां शुरू, नवरात्र में हाथी की सवारी रहेगी बंद

By

Published : Sep 24, 2019, 11:17 PM IST

नवरात्र के दौरान होने वाले शिला माता मेले के आयोजन के लिए आमेर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान नाइट टूरिज्म और हाथी की सवारी बंद रहेगी.

जयपुर.आमेर महल में शिला माता मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. आमेर महल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त होमगार्ड्स लगाए जाएंगे. मेले के दौरान आमेर महल में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक नाइट टूरिज्म और हाथी सवारी बंद रहेगी. साथ ही महल में एंबुलेंस, चिकित्सा, पानी, फायर ब्रिगेड और बिजली की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं.

पढ़ें- महिला ने अस्पताल के इंचार्ज को चप्पल से पीटा, वारदात CCTV में कैद

आमेर महल अधीक्षक पंकज नरेंद्र ने बताया कि आमेर महल स्थित शिला माता मंदिर में शारदीय नवरात्र मेले को लेकर महल प्रशासन की ओर से पर्यटकों की व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं. पर्यटकों के आवागमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. नवरात्र मेले के दौरान पर्यटकों के लिए रात्रिकालीन पर्यटन और हाथी सवारी बंद रहेगी.

आमेर में शिला माता मेले की तैयारियां शुरू

नवरात्र के दौरान हाथी गांव में पर्यटकों हाथी सवारी करवाई जाएगी. 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए दो स्थानों पर महल प्रवेश के लिए बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल और त्रिपोलिया गेट पर की गई है. पर्यटकों की निकासी के लिए त्रिपोलिया गेट से ही व्यवस्था की गई है. ताकि पर्यटकों और दर्शनार्थियों के लिए कोई परेशानी नहीं हो. नवरात्र मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर नजर रखी जाएगी.

Intro:जयपुर
एंकर- मां शक्ति की आराधना के 9 दिन रविवार यानी 29 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं। 9 दिन देवी के भक्त मां की आराधना और अनुष्ठान करेंगे। 9 दिन तक छोटीकाशी माता के जयकारों से गुंजायमान रहेगी। आमेर शिला माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों और घर-घर में 29 सितंबर को घट स्थापना की जाएगी।


Body:आमेर महल में शिला माता मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। आमेर महल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त होमगार्ड्स लगाए जाएंगे। मेले के दौरान आमेर महल में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक नाइट टूरिज्म और हाथी सवारी बंद रहेगी। साथ ही महल में एंबुलेंस, चिकित्सा, पानी, फायर ब्रिगेड और बिजली की व्यवस्थाएं भी की जा रही है।
आमेर महल अधीक्षक पंकज नरेंद्र ने बताया कि आमेर महल स्थित शिला माता मंदिर में शारदीय नवरात्र मेले को लेकर महल प्रशासन की ओर से पर्यटकों की व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं। पर्यटकों के आवागमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। नवरात्र मेले के दौरान पर्यटकों के लिए रात्रिकालीन पर्यटन और हाथी सवारी बंद रहेगी। नवरात्र के दौरान हाथी गांव में पर्यटको हाथी सवारी करवाई जाएगी। नवरात्र मेले में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि कालीन पर्यटन और हाथी सवारी 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक पूर्णतया बंद रहेगी। 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए दो स्थानों पर महल प्रवेश के लिए बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल और त्रिपोलिया गेट पर की गई है। पर्यटको की निकासी के लिए त्रिपोलिया गेट से ही व्यवस्था की गई है। ताकि पर्यटकों ओर दर्शनार्थियों के लिए कोई परेशानी नहीं हो। नवरात्र मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरे से भी रखी जाएगी।




Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details