राजस्थान

rajasthan

प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- भाजपा ने जो माहौल बनाया वो धरा रह गया, कांग्रेस का काम बोल रहा था

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2023, 2:21 PM IST

राजस्थान के चुनावी रण में मतदाताओं का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. जीत-हार को लेकर सबके अपने-अपने दावे हैं. इस बीच मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन्स सीट से अपनी और प्रदेश में कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है. खुद देखिए...

Pratap Singh Khachariyawas exclusive interview
प्रताप सिंह खाचरियावास का इंटरव्यू

प्रताप सिंह खाचरियावास का इंटरव्यू

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनावी में मतदाताओं ने अपना निर्णय ईवीएम के हवाले कर दिया है. अब 3 दिसंबर को जब ईवीएम नतीजे उगलेगी तो साफ होगा कि इस बार राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज. हालांकि, पार्टियों और प्रत्याशियों के जीत-हार को लेकर दावे अपने-अपने हैं. इस बीच मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दावा किया है.

प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि जोड़, गुणा, भाग सीधा-सीधा यही है कि यह चुनाव हम जीत रहे हैं. यह मानकर चलिए कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है. चुनाव इसलिए जीत जाएंगे कि भाजपा ने जितना भी माहौल बनाया, वो माहौल सब धरा रह गया.

कांग्रेस के 156 सीट जीतने के नारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि 156 सीट जीतने का हमारा नारा है आज भी है, लेकिन भाजपा अपना माहौल नहीं बना पाई. जबकि कांग्रेस का काम बोल रहा था. इसलिए कांग्रेस सरकार बनाएगी, लेकिन सीट कितनी आएगी यह दावा अभी नहीं किया जा सकता. परिणाम ईवीएम में दर्ज हो गया है. जब परिणाम आएगा, सबके सामने होगा.

पढ़ें :राजनीतिक सफर : सरकार बदले या सिलसिला, राजस्थान में गहलोत-वसुंधरा या किसी और को कमान ?

भाजपा बस हिंदू-मुस्लिम करती रहती है : कांग्रेस की सरकार बनने के कारणों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास एजेंडा एक ही है. लोग भी परेशान हैं कि भाजपा दिनभर हिंदू-मुस्लिम करती रहती है. चुनाव के बाद यह मुद्दा खत्म हो जाता है. लोग कब तक एक ही मुद्दे को झेलेंगे. हर चीज की एक लिमिट होती है. कांग्रेस की सत्ता में वापसी के बाद प्राथमिकताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक बार सत्ता में वापसी करने दो. राजस्थान के लिए ये अच्छा होगा, सभी के हित में फैसले लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details